होल्ड करें या बेच दें! पहली बार IPO भाव से नीचे पहुंचा फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर

Published : Jan 28, 2025, 11:51 PM IST
Stock market

सार

स्विगी का शेयर पहली बार अपने IPO मूल्य से नीचे पहुंच गया। बाजार के नकारात्मक रुझान के बीच स्टॉक 389.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में इस शेयर को होल्ड करें या बेच दें? जानें इस पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय। 

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी का शेयर 28 जनवरी को पहली बार अपने आईपीओ प्राइस से नीचे फिसल गया। मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से नीचे फिसलते हुए 389.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी। बता दें कि लिस्टिंग के बाद ये पहली बार है, जब इसका भाव इतने नीचे पहुंचा है।

मंगलवार को स्विगी का स्टॉक 414.25 रुपये पर ओपन हुआ। हालांकि, बजट से पहले दबाव झेल रहे शेयर बाजार में नकारात्मक सेंटिमेंट के चलते दोपहर तक स्विगी का शेयर 400 रुपए के भी नीचे पहुंच गया। देखते ही देखते इसमें भारी बिकवाली होने लगी और एक वक्त पर स्टॉक 389 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके IPO प्राइस से भी नीचे था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बाजार बंद होने पर स्टॉक 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 410.95 रुपए पर क्लोज हुआ।

Union Budget 2025 Date and Time: कब-कहां देखें बजट

क्यों आई Swiggy के शेयर में गिरावट

शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते बाजार में नेगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है। यही वजह है कि नवंबर, 2024 में आया स्विगी का आईपीओ महज 3.59 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था। इसके आईपीओ के लिए कंपनी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये बाजार से 11700 करोड़ रुपये जुटाये थे।

ब्रोकरेज हाउस ने दिया 500 से ज्यादा का टारगेट

स्विगी के शेयर पर कई विदेशी ब्रोकरेज फर्म की राय पॉजिटिव है। यूबीएस ने अगले एक साल में स्टॉक को 515 रुपए का टारगेट दिया है। यानी शेयर करंट लेवल से करीब 25 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि स्विगी का शेयर अब भी डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसलिए स्विगी के स्टॉक में अब भी तेजी की बहुत गुंजाइश है। भारत में फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स मार्केट के तेजी से बढ़ने का फायदा कंपनी को आने वाले समय में जरूर मिलेगा।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

80 पैसे वाले शेयर का कमाल! 5 लाख लगाने वाले भी चंद साल में बन गए करोड़पति

Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें