
बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स की भरमार है। हालांकि, इन्हें पहचान कर सही वक्त पर निवेश करने के लिए एक खास रणनीति की जरूरत होती है। इसी तरह का एक शेयर है काकतीय टेक्सटाइल्स लिमिटेड का। मंगलवार 28 जनवरी को इस स्टॉक में 13.45% का उछाल देखने को मिला। एक ही दिन में शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। जानते हैं इस शेयर की पूरी कहानी।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, Kakatiya Textiles के शेयर की कीमत 5 साल पहले यानी दिसंबर, 2020 में महज 83 पैसे थी। वहीं, अब स्टॉक 22 रुपए से भी ऊपर निकल चुका है। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 5,00000 रुपए का निवेश किया होगा तो उसे करीब 6,02,409 शेयर मिले होंगे। वहीं आज की डेट में इनकी वैल्यू 1.36 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।
Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट
पिछले एक साल की बात करें तो काकतीय टेक्सटाइल के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 34.95 रुपए है। वहीं, निचले स्तर पर स्टॉक 18.30 रुपए तक आ चुका है। फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 13 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। कंपनी ने अब तक कोई डिविडेंड या बोनस नहीं दिया है।
काकतीय टेक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी कॉटन यार्न बनाती और बेचती है। कंपनी सूती धागे की कताई, धागे की रंगाई और कपास की ओटाई के कारोबार में एक्टिव है। ये कंपनी तेलंगाना के वारंगल ज़िले में बन रहे काकतीय मेगा टेक्सटाइल पार्क (KMTP) का हिस्सा है। इस पार्क में फ़ाइबर से फैब्रिक बनाने की सुविधाएं होंगी। कंपनी ने 2000-2001 में सीधे किसानों से कपास खरीदना शुरू किया था। इसके बाद कंपनी ने 2001-2002 में कपास ओटने वाली यूनिट लगाई थी। 2005-2006 में कंपनी ने कल्लम ब्रदर्स कॉटन लिमिटेड के साथ जॉब वर्क कॉन्ट्रैक्ट किया था।
ये भी देखें :
हर शेयर पर ₹30 की कमाई! लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा ये Stock
Budget 2025 Expectations: बजट से क्या चाहता है टैक्सपेयर, जानें 7 बड़ी उम्मीदें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News