हर शेयर पर ₹30 की कमाई! लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा ये Stock

Published : Jan 28, 2025, 06:33 PM IST
Quadrant Future Tek IPO gmp today

सार

GB Logistics IPO आखिरी दिन 172 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। इसमें 28 जनवरी तक बोली लगाने का मौका था। ग्रे मार्केट में इश्यू शानदार परफॉर्म कर रहा है। इससे निवेशकों को बड़ी उम्मीदें हैं। 

GB Logistics IPO GMP Today: आईपीओ के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। GB Logistics का आईपीओ आखिरी दिन यानी 28 जनवरी की शाम तक 172 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशकों ने इसमें 24 जनवरी से बिडिंग शुरू की थी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 25.07 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

30 रुपए प्रीमियम पर पहुंचा GB Logistics का शेयर

ग्रे मार्केट में जीबी लॉजिस्टिक्स का शेयर फिलहाल 29.41 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी फिलहाल ये अपने अपर प्राइस बैंड 102 से 30 रुपए ऊपर चल रहा है। इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 132 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, किसी भी शेयर का जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है। इक्विटी मार्केट में ये इससे ज्यादा या कम भाव पर भी लिस्ट हो सकता है।

कितना है प्राइस बैंड?

GB Logistics के शेयर का प्राइस बैंड 95 से 102 रुपए के बीच है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर का है। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,22,400 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स कैटेगरी वाले इसके 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 2,44,800 रुपए का निवेश करना होगा।

Union Budget 2025 Date and Time: कब-कहां देखें बजट

24,57,600 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे जारी

SME सेक्टर के इस आईपीओ के तहत लॉजिस्टिक कंपनी कुल 25.07 करोड़ रुपए मूल्य के 24,57,600 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें OFS के तहत एक भी शेयर की बिक्री नहीं की जाएगी। शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी, 2025 को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 30 जनवरी तक क्रेडिट हो जाएंगे। बाकी लोगों को इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। लिस्टिंग BSE SME पर शुक्रवार 31 जनवरी को होगी।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

Budget 2025 Expectations: बजट से क्या चाहता है टैक्सपेयर, जानें 7 बड़ी उम्मीदें

Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स