
Tata Capital IPO Allotment Today: टाटा ग्रुप की मेगा कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ 8 अक्टूबर को बंद हुआ और अब निवेशकों की निगाहें अलॉटमेंट स्टेटस पर टिकी हैं। आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को इस आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है, जिसके बाद ये तय होगा कि किसे शेयर मिले और किसे नहीं। लेकिन लिस्टिंग से पहले कुछ अहम बातें हर निवेशक को जाननी जरूरी हैं और यह भी कि अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
टाटा कैपिटल आईपीओ को तीन दिनों (6 से 8 अक्टूबर) तक निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला। पूरा इश्यू 1.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIBs (Institutional Investors)- 3.42 गुना, NIIs (HNI investors)- 1.98 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स- 1.10 गुना रहा। यह साफ दिखाता है कि रिटेल से लेकर बड़े निवेशकों तक, सभी को टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर भरोसा है।
लिस्टिंग से पहले जोश थोड़ा ठंडा पड़ा है। शुरुआती दिनों में जहां टाटा कैपिटल का GMP ₹30 तक पहुंच गया था, वहीं अब ये घटकर ₹3 तक आ गया है। मतलब यह कि लिस्टिंग प्राइस ₹329 के आसपास रह सकता है यानी इश्यू प्राइस ₹326 से थोड़ा ही ऊपर रह सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि GMP सिर्फ मार्केट सेंटिमेंट दिखाता है, असली परफॉर्मेंस लिस्टिंग डे पर तय होगी।
कुल साइज- ₹15,511 करोड़
फ्रेश इश्यू- 21 करोड़ शेयर
OFS (Offer For Sale)- 26.58 करोड़ शेयर (Tata Sons और IFC द्वारा)
कहां यूज होंगे पैसे- कंपनी इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस मजबूत करने और फंडिंग जरूरतें पूरी करने में करेगी।
टाटा कैपिटल भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड NBFC है, जो 2007 से ऑपरेट कर रही है। अब तक कंपनी 7.3 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है, जिनमें सैलरीड प्रोफेशनल्स, स्मॉल बिजनेस, SME और कॉर्पोरेट्स शामिल हैं।
अलॉटमेंट फाइनल- 9 अक्टूबर
रिफंड (अगर अलॉट नहीं हुआ) और शेयर क्रेडिट- 10 अक्टूबर
BSE और NSE पर लिस्टिंग- 13 अक्टूबर
BSE Portal से
रजिस्ट्रार (MUFG इनटाइम इंडिया) पोर्टल से
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ जनरल इनफॉर्मेशन के उद्देश्य से है। इसमें बताए गए आंकड़े, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) या निवेश से जुड़े सुझाव किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों (Market Risks) के अधीन होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Best Stocks for Diwali 2026: इन 5 शेयर से अगली दिवाली तक छापें पैसा!
इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स