गजब! हर शेयर पर 4 हजार रुपए का फायदा, इस टाटा स्टॉक ने गर्दा उड़ा दिया

Published : Dec 18, 2024, 06:00 PM ISTUpdated : Dec 18, 2024, 06:01 PM IST
Investor

सार

टाटा ग्रुप के एक स्टॉक ने 2024 में निवेशकों को 125% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर की कीमत 3,061 रुपए से बढ़कर 7,113.65 रुपए पर पहुंच गई है।  इस तरह निवेशकों को हर शेयर पर 4 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क : साल 2024 अब जाने को तैयार है। इस साल शेयर मार्केट (Share Market) में जबरदस्त उछाल आया तो कई मौकों पर बाजार में तबाही भी देखने को मिली। इस दौरान टाटा ग्रुप का एक स्टॉक (Tata Group Stock) ने धुंआधार रिटर्न दिया है। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब ये शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर प्रॉफिट बुकिंग के चलते नीचे आ गया लेकिन बावजूद इसके निवेशकों को सालभर में 125% से ज्यादा का मुनाफा दिया। यह शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) का है। आइए जानते हैं इस साल 2024 में इसका परफॉर्मेंस कैसा रहा...

ट्रेंट लिमिटेड शेयर की कीमत 

ट्रेंट लिमिटेड का शेयर पिछले 10 साल से जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। यह इसका 11वां साल है, जब निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट मिला है। इस साल ट्रेंट लिमिटेड के शेयर की कीमत (Trent Share Price) 3,061 रुपए से बढ़कर बुधवार, 18 दिसंबर को 7,113.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। इस तरह सालभर में हर शेयर पर निवेशकों को करीब 4,052 रुपए का फायदा हुआ है। ट्रेंट के शेयर का रिकॉर्ड हाई लेवल 8,345.85 रुपए रहा है।

ट्रेंट लिमिटेड शेयर का रिटर्न 

ट्रेंट लिमिटेड ने 10 साल में गजब का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा अभी भी कंपनी पर कायम है। उनका मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर धमाकेदार रिटर्न दे सकता है। कंपनी का शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वैल्यूएशन सही दिख रही है। ट्रेंट लिमिटेड के तिमाही नतीजों में सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 39% बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,035.56 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 423.44 करोड़ रुपए है। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 46.18% बढ़ा है।

ट्रेंट लिमिटेड के लिए कैसा रहा साल 2024

इस साल ट्रेंट लिमिटेड के शेयर के भाव जब रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, तब कंपनी का मार्केट कैप (Trent Ltd Market Cap) 3 लाख करोड़ रुपए पार पहुंच गया था। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के बाद एमकैप 2.46 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। पिछले साल दिसंबर में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए था। 7 महीने में ही ये 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा। आने वाले तीन महीने में इसमें एक लाख करोड़ का इजाफा और हो गया।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

35 गुना रिटर्न दे चुका 28 पैसे वाला शेयर, 5 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति 

 

₹5 के शेयर का कमाल, पांच साल में बनाया मालामाल, अब फिर आई गजब की तेजी

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर