टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन पर इन दिनों संकट आया है। पिछले कुछ दिनों में 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई है। इसके चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले रिपोर्ट मांगी है। इसके पीछे कारण बताया गया कि कंपनी के पायलट मेडिकल लीव पर जा रहे है।
बिजनेस डेस्क. टाटा ग्रुप के विस्तारा एयरलाइन पर संकट गहराता जा रहा है। इन दिनों कंपनी पायलटों की कमी से जूझ रही हैं। इसके चलते एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को अस्थाई रूप से कम कर दिया है। पिछले सप्ताह 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई। आज 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। ऐसे में पैसेंजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी हैं।
जानें क्या हैं मामला
टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस के कई एम्प्लाइज के वेतन संशोधन के विरोध में मेडिकल लीव पर चले गए हैं। इसके बाद कंपनी को उड़ानों को रद्द करना पड़ा हैं। साथ ही कई फ्लाइट्स में देरी भी हो रही हैं। ऐसे में कंपनी ने पैसेंजर्स से असुविधा के लिए माफी मांगी हैं।
कंपनी बोली- जल्द ही सेवाएं सुचारू रूप से चलेगी
विस्तारा एयरलाइन इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि बीते दिनों पायलट्स की कमी और कारणों के एयरलाइन को बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने नेटवर्क में बेहतर सेवाएं देने के लिए फ्लाइट्स की संख्या में अस्थाई रूप से कम करने का फैसला किया है। इस स्थिति से निपटने के लिए कोशिश की जा रही है। जल्द ही ये सेवाएं सुचारू रूप से चलेगी।
कंपनी के पायलट्स जा रहे छूट्टी पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्तारा ने नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने A320 बेड़े के अधिकारियों के लिए वेतन में संशोधन के बाद पायलटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीमार होने जानकारी देकर अधिकारियों ने एयरलाइन की फ्लाइट्स को रद्द करने के लिए मजबूर किया हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी सैलरी काफी कम हो गई है। उन्होंने दावा किया है कि वेतन के कुछ हिस्सों में कम किया गया है। लेकिन समय में कमी भी की गई हैं।
यह भी पढ़ें...
Fastag से लेकर SBI क्रेडिट कार्ड तक बदले नियम, जानें नए वित्तीय वर्ष में क्या नया
क्या अभी भी पास है 2000 का नोट? RBI दे रहा आखिरी मौका, जानें कहां और कैसे बदलें