रतन टाटा अस्पताल में भर्ती, जानें स्वास्थ्य का ताज़ा हाल

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को रविवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर एक ट्वीट में बताया गया है कि वह स्वस्थ हैं और सामान्य जांच के लिए अस्पताल गए थे।

Ratan Tata Health updates: देश के बड़े बिजनेस टाइकून और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की तबीयत रविवार की देर रात में अचानक बिगड़ गई। अचानक से ब्लड प्रेशर काफी डाउन होने के बाद उनको आनन फानन में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 86 वर्षीय बिजनेसमैन को रविवार की देर रात करीब 1 बजे अस्पताल लाया गया। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनको अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फेमस हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.शारुख अस्पी गोलवाला की टीम रतन टाटा के हेल्थ की मॉनिटरिंग कर रही है।

हालांकि, रतन टाटा की ओर से ट्वीट कर हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं। वह सामान्य हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

Latest Videos

 

 

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी हैंडल से पोस्ट किया कि मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद। इस पोस्ट के साथ ही एक हेल्थ बुलेटिन भी है। इसमें उन्होंने बताया कि मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं। बढ़ती उम्र में सामान्य चेकअप के लिए अस्पताल आया था।

स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप ऐप अपस्टॉक्स में हिस्सेदारी बेच कर सुर्खियों में आए थे

कुछ दिनों पहले भी रतन टाटा सुर्खियों में थे जब उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप ऐप से अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। रतन टाटा ने स्टार्टअप अपस्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी का 5 प्रतिशत बेचा और उनको 23000 प्रतिशत रिटर्न मिला था। यह रिटर्न उनके शुरूआती इन्वेस्टमेंट की रकम का 23 हजार प्रतिशत था। 

यह भी पढ़ें:

एयर टिकट बुकिंग पर पाएं बंपर छूट साथ में 50 लाख रुपये का बीमा

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?