GST Notice: अंडा और जूस बेचने वाले दो वेंडर्स को करोड़ों को जीएसटी बकाया नोटिस, सदमें में परिवार

सार

Madhya Pradesh और Uttar Pradesh के छोटे दुकानदारों को करोड़ों का GST Notice मिला। अंडा विक्रेता और जूस विक्रेता के नाम पर फर्जी कंपनियां चलाई गईं। पूरी खबर यहां पढ़ें।

GST Notice: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो छोटे दुकानदारों को करोड़ों रुपये के टैक्स नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दमोह (Damoh) के अंडा विक्रेता और अलीगढ़ (Aligarh) के जूस विक्रेता को जीएसटी (GST) और इनकम टैक्स (Income Tax) का नोटिस मिला है।

दमोह के अंडा बेचने वाले को 6 करोड़ का जीएसटी

दमोह जिले के पथरिया नगर में ठेले पर अंडा बेचने वाले प्रिंस सुमन (Prince Suman) को 6 करोड़ रुपये के GST बकाया का नोटिस मिला है। हैरानी की बात यह है कि उनके नाम पर दिल्ली (Delhi) में Prince Enterprises नाम की कंपनी रजिस्टर्ड बताया गया है। इस कंपनी का लेदर, लकड़ी और लोहे का बिजनेस बताया गया है। 

Latest Videos

नोटिस मिलने के बाद परेशान प्रिंस सुमन का कहना है कि वह तो सिर्फ अंडे बेचते हैं। उन्होंने कहा: कभी दिल्ली गया भी नहीं। अगर मेरे पास 50 करोड़ होते तो मैं सड़क पर अंडे क्यों बेचता? उनके पिता श्रीधर सुमन (Shri Dhar Suman) ने कहा: हम मुश्किल से रोज का खर्चा निकाल पाते हैं। कोई बड़ी साजिश हुई है। हालांकि, प्रिंस के वकील का कहना है कि उनको आशंका है कि किसी ने प्रिंस के डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग किया है।

IT विभाग के अनुसार, इस फर्म ने 2022-23 में 49.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उनसे ट्रांजैक्शन्स, बिल्स, बैंक स्टेटमेंट्स की जानकारी मांगी गई है।

अलीगढ़ में जूस विक्रेता को 7.5 करोड़ का नोटिस

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में जूस बेचने वाले मोहम्मद रहीस (Md Rahees) को 7.79 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। जूस बेचने वाले रहीस ने कहा: मैं सिर्फ जूस बेचता हूं। मैंने जिंदगी में इतने पैसे नहीं देखे। सरकार मेरी मदद करे। परिवार का कहना है कि वे रोज की जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

घोटाले में राजनीतिक कनेक्शन?

रहीस के डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) में करोड़ों रुपये दान करने के लिए किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट