Madhya Pradesh और Uttar Pradesh के छोटे दुकानदारों को करोड़ों का GST Notice मिला। अंडा विक्रेता और जूस विक्रेता के नाम पर फर्जी कंपनियां चलाई गईं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
GST Notice: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो छोटे दुकानदारों को करोड़ों रुपये के टैक्स नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दमोह (Damoh) के अंडा विक्रेता और अलीगढ़ (Aligarh) के जूस विक्रेता को जीएसटी (GST) और इनकम टैक्स (Income Tax) का नोटिस मिला है।
दमोह जिले के पथरिया नगर में ठेले पर अंडा बेचने वाले प्रिंस सुमन (Prince Suman) को 6 करोड़ रुपये के GST बकाया का नोटिस मिला है। हैरानी की बात यह है कि उनके नाम पर दिल्ली (Delhi) में Prince Enterprises नाम की कंपनी रजिस्टर्ड बताया गया है। इस कंपनी का लेदर, लकड़ी और लोहे का बिजनेस बताया गया है।
नोटिस मिलने के बाद परेशान प्रिंस सुमन का कहना है कि वह तो सिर्फ अंडे बेचते हैं। उन्होंने कहा: कभी दिल्ली गया भी नहीं। अगर मेरे पास 50 करोड़ होते तो मैं सड़क पर अंडे क्यों बेचता? उनके पिता श्रीधर सुमन (Shri Dhar Suman) ने कहा: हम मुश्किल से रोज का खर्चा निकाल पाते हैं। कोई बड़ी साजिश हुई है। हालांकि, प्रिंस के वकील का कहना है कि उनको आशंका है कि किसी ने प्रिंस के डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग किया है।
IT विभाग के अनुसार, इस फर्म ने 2022-23 में 49.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उनसे ट्रांजैक्शन्स, बिल्स, बैंक स्टेटमेंट्स की जानकारी मांगी गई है।
यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में जूस बेचने वाले मोहम्मद रहीस (Md Rahees) को 7.79 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। जूस बेचने वाले रहीस ने कहा: मैं सिर्फ जूस बेचता हूं। मैंने जिंदगी में इतने पैसे नहीं देखे। सरकार मेरी मदद करे। परिवार का कहना है कि वे रोज की जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
रहीस के डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) में करोड़ों रुपये दान करने के लिए किया गया।