हर शेयर पर 10 रुपए डिविडेंड, आपके पास है TATA ग्रुप का ये Stock तो बल्ले-बल्ले

TCS का Q3 मुनाफा 12% बढ़कर ₹12,380 करोड़ हुआ। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मुनाफे का एक हिस्सा निवेशकों में बांटने का ऐलान किया है। पिछले एक साल में स्टॉक करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। 

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 9 जनवरी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के 11,058 करोड़ से बढ़कर 12,380 करोड़ रुपए हो गया। ये पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12% ज्यादा है। इसके साथ ही तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 63,973 करोड़ तक पहुंच गया है, जो 5% की ग्रोथ दिखाता है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ये 60,583 करोड़ रुपए था।

मुनाफा बढ़ते ही TCS ने किया डिविडेंड का ऐलान

TCS का मुनाफा बढ़ते ही कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों में बांटने का फैसला किया है। टीसीएस अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देगी। इसके अलावा प्रति शेयर 10 रुपए अंतरिम लाभांश देगी। इसके अलावा 66 रुपए के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है।

Latest Videos

‘बीवी को निहारने से नहीं चलेगा काम...90 घंटे ऑफिस में बिताओ, छोड़ो आराम’

एक साल में TCS के शेयर ने दिया करीब 10% का रिटर्न

बता दें कि गुरुवार 9 जनवरी को टीसीएस के शेयर में 1.69% की गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 4038.85 रुपए पर क्लोज हुआ। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 4592.25 का है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,461,291 करोड़ रुपए है। इसके शेयर ने एक साल में करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने मे इसने महज 1.47% का रिटर्न ही दिया है।

56 साल पहले बनी थी TCS

मार्केट कैप के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की स्थापना 56 साल पहले 1968 में हुई थी। तब इसका नाम 'टाटा कंप्यूटर सिस्टम्स' था। ये टाटा ग्रुप की एक सबसिडरी मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसमें 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली टॉप-10 कंपनी में TCS छठवें नंबर पर है।

ये भी देखें : 

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया