सार
L&T चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने कर्मचारियों से हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत कर इन्फोसिस के नारायण मूर्ति के सुर में सुर मिलाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने संडे को भी लोगों से काम करने की इच्छा जताई है।
बिजनेस डेस्क। इन्फोसिस प्रमुख नारायणमूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत करने वाला बयान अभी थमा भी नहीं था, कि अब एक शख्स ने उनसे दो कदम आगे बढ़ते हुए एक नइ बहस छोड़ दी है। इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मशहूर कंपनी L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की है। कौन हैं SN Subrahmanyam जिनके इस बयान ने कर्मचारियों के काम के घंटों को लेकर अब एक नई बहस छेड़ दी है।
संडे को भी काम करने की वकालत
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने कहा है कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि उनका बस चले तो वो कर्मचारियों से रविवार के दिन भी काम करवाएं। Reddit पर मौजूद वीडियो में सुब्रमण्यम कहते हैं- मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करा पा रहा हूं। अगर मैं ऐसा कर सकूं तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद भी संडे को काम करता हूं।
बीवी को निहारने से नहीं चलेगा काम
सुब्रमण्यम ने वीडियो में कर्मचारियों से पूछा- घर पर बैठे आप क्या करते हैं। आप अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे। दफ्तर पहुंचो और काम करो। L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम की वकालत करते हुए चीन-अमेरिका का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- चीन में लोग 90 घंटे काम करते हैं। ऐसे में अगर आपको दुनिया में टॉप पर आना है तो सप्ताह में इतना काम तो करना ही होगा। हालांकि, उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे बिजनेस लीडर होना, हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है।
हर 1 शेयर पर कूटेंगे 195 रुपए, छप्परफाड़ कमाई कराने तैयार है ये Stock
लोग बोले- बस अब 120 घंटे बोलना ही बचा है..
एक यूजर ने एसएन सुब्रमण्यम के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- कर्मचारियों को शनिवार-रविवार ओवरटाइम के लिए 1.5 गुना पैसे दें और फिर देखें कि हर कोई स्वेच्छा से काम करता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 70 से 90 घंटे हो गए अब। बस अब तो 120 घंटे बोलना ही बचा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे चीन से कॉम्पिटीशन नहीं करना है। चीन को नंबर वन बनने दो, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बस अपने परिवार के साथ बैठना चाहता हूं और अपने प्रियजनों के साथ धरती पर अपने लिमिटेड टाइम को एन्जॉय करना चाहता हूं।
कौन हैं एसएन सुब्रमण्यम?
16 मार्च, 1960 को चेन्नई में पैदा हुए एसएन सुब्रमण्यम फिलहाल लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वे एलटीआईमाइंडट्री और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के बोर्ड में उपाध्यक्ष, एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड के अध्यक्ष और एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के डायरेक्टर और चेयरमैन भी हैं। उन्हें फरवरी, 2021 में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा तीन साल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का अध्यक्ष भी बनाया गया था। उन्होंने NIT कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। इसके अलावा पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंटसे बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। वे लंदन बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम भी कर चुके हैं।
ये भी देखें :
19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख
हफ्ते में चाहिए 70 घंटे काम, पर सैलरी की बात पर पीछे हटी ये IT कंपनी