Share Market Prediction: इस हफ्ते क्या होगी शेयर बाजार की दशा और दिशा, जानें कौन से 4 फैक्टर डालेंगे असर

इस हफ्ते शेयर बाजार किस करवट बैठेगा, ये कुछ फैक्टर्स पर डिपेंड करता है। पिछले हफ्ते मार्केट हरे निशान में बंद हुआ था। हालांकि, इस हफ्ते (5 से 9 जून) चाल क्या रहेगी, ये कुछ चीजों पर डिपेंड करेगा। जानते हैं, इस हफ्ते कौन से फैक्टर बाजार पर डालेंगे असर?

Share Market Prediction: इस हफ्ते शेयर बाजार किस करवट बैठेगा, ये कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करता है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। हालांकि, इस हफ्ते (5 से 9 जून) शेयर बाजार की चाल क्या रहेगी, ये कुछ चीजों पर डिपेंड करता है। वहीं मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि इस हफ्ते बाजार में तेजी का रुख रहेगा। आइए जानते हैं वो कौन से फैक्टर हैं, जो तय करेंगे बाजार की दशा और दिशा।

1- RBI की मौद्रिक नीति की समीक्षा

Latest Videos

इस हफ्ते 6 जून से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा (MPC) बैठक होने वाली है। इसमें नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला लिया जा सकता है। महंगाई को काबू में रखने के लिए रिजर्व बैंक क्या कदम उठाता है, ये देखना अहम होगा। मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का असर 8 जून को दिखेगा।

2- FII-DII निवेश

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6519.7 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। FII ने मई में काफी मात्रा में खरीदारी की है। मई के महीने में FII ने भारत में काफी अच्छी खरादारी की। वहीं, बीते हफ्ते घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 1045 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। ऐसे में इस हफ्ते इनकी खरीदारी या बिकवाली भी बाजार की दिशा तय करेगी।

3- मानसून की गति

इस हफ्ते के शुरुआत में मानसून के आगे बढ़ने और मजबूत होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के नॉर्थ-वेस्ट रीजन को छोड़ दें तो बाकी इलाकों में बारिश की संभावना है। अगर मॉनसून शानदार तरीके से दस्तक देता है तो ये शेयर बाजार के लिए भी शुभ संकेत होंगे।

4- विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े

9 जून को भारतीय रिजर्व बैंक 2 जून को खत्म होने वाले सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (विदेशी मुद्रा भंडार) का डेटा जारी करेगा। ऐसे में अगर इसमें बढ़ोतरी होती है तो शेयर बाजार पॉजिटिव रिएक्ट कर सकता है।

पिछले हफ्ते बाजार में दिखी तेजी

पिछले सप्ताह की बात करें तो शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स में 0.07% और निफ्टी में 0.19% का उछाल देखने को मिला। वहीं बाजार के आखिरी दिन शुक्रवार 2 जून को मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 62,547 के लेवल पर क्लोज हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 46 अंकों की तेजी रही और ये 18,534 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर में इन्वेस्ट किए 10 हजार रुपए बन गए 7 लाख, सिर्फ 10 साल में दिया 7500% रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts