Tata की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, तो कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, 1 मई से आपकी जिंदगी में होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव

1 मई से आपकी की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां TATA मोटर्स की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी, वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव किया है।

मुंबई। 1 मई से आपकी की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां TATA मोटर्स की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी, वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव किया है। आइए जानते हैं 1 मई से होने वाले 6 बड़े बदलावों के बारे में।

1. कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता

Latest Videos

दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। पहले यह 2028 रुपए में मिलता था, लेकिन 1 मई से 1856.50 रुपए में मिलने लगा है। कोलकाता में भी कीमत 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गया है। वहीं मुंबई में 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 92 रुपए की कटौती की थी।

2. TATA की गाड़ियां हुईं महंगी

TATA मोटर्स ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 1 मई से टाटा की सभी गाड़ियों के दामों में औसतन 0.6% की वृद्धि हुई है। बता दें कि 2023 में ये दूसरा मौका है, जब टाटा ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं।

3. म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के लिए KYC जरूरी

1 मई से सेबी ने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के लिए KYC को जरूरी कर दिया है। यानी अब इन्वेस्टमेंट करने वाले KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकेंगे। KYC के लिए PAN नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होगी।

4. SBI क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में मैक्सिमम 5 हजार रुपए कैशबैक मिलेगा। पहले शॉपिंग कैटेगरी में मैक्सिमम 10 हजार रुपए तक कैशबैक मिलता था। इसके साथ ही कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फैसेलिटी अब नहीं मिलेगी। पहले कार्ड होल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री एक्सेस मिलता था।

5. ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक ने भी ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके मुताबिक ATM से पैसे निकालते वक्त समय अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो आपको 10 रुपए चार्ज देना पड़ेगा।

6. अनचाहे कॉल-मैसेज से मिलेगा छुटकारा

1 मई से आपको आने वाले अनचाहे मैसेजेस और कॉल से छुटकारा मिल जाएगा। एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में अब फिल्टर लगा दिए हैं। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे। बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने कंपनियों को 30 अप्रैल की डेडलाइन दी थी।

ये भी देखें : 

Bank Holiday in May 2023: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh