दुनिया की Top-100 कंपनियों में 3 भारत की, जानें रिलायंस के अलावा 2 कौन

मशहूर Time मैगजीन ने 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत की 3 कंपनियों को जगह दी गई है। लिस्ट को 5 कैटेगरी में बांटा गया है और हर एक में 20-20 कंपनियां शामिल हैं। 

Time 100 most influential companies 2024: मशहूर अमेरिकी मैगजीन टाइम ने 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत की 3 कंपनियां शामिल हैं। Time मैगजीन की टॉप-100 कंपनियों की सूची में भारत की जिन कंपनियों को शामिल किया गया है, उनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 20 लाख करोड़ रुपए है।

Reliance इंडस्ट्रीज के अलावा भारत की 2 और कंपनियां

Latest Videos

Time मैगजीन की टॉप-100 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा भारत की 2 और कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें Tata Group के अलावा कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी शामिल है।

हर कैटेगरी में टॉप-20 कंपनियां शामिल

टाइम मैगजीन की इस लिस्ट को 5 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनमें लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, टाइटन्स और पायनियर्स हैं। रिलायंस और टाटा ग्रुप को टाइटन्स कैटेगरी में रखा गया है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पायनियर्स कैटेगरी में जगह दी गई है। हर एक कैटेगरी में टॉप-20 कंपनियों को शामिल किया गया है।

Time मैगजीन ने की भारत की तीनों कंपनियों की तारीफ

Time मैगजीन ने टॉप-100 में शामिल भारत की तीनों कंपनियों की तारीफ में काफी कुछ कहा। मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बताते हुए कहा कि मुकेश अंबानी की लीडरशिप में कंपनी रिटेल, टेलीकॉम और एनर्जी सेक्टर में झंडे गाड़ रही है। वहीं, मैगजीन ने सीरम इंस्टीट्यूट को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में सीरम की बनाई वैक्सीन ने लाखों जिंदगियां बचाईं। इसके अलावा टाइम ने Tata ग्रुप की तारीफ करते हुए उसे देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक बताया। साथ ही कहा कि टाटा ग्रुप की भागीदारी हर एक सेक्टर में है।

ये भी देखें : 

इस कुत्ते के लिए हमेशा खुले रहते हैं Taj Hotel के गेट, जानें क्यों 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh