Tomato Price in India: बहुत उछल रहा था टमाटर, अब मारा-मारा फिर रहा..जानें कैसे निकली हेकड़ी

Published : Aug 28, 2023, 10:18 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 10:19 PM IST
Tomato Price today

सार

एक समय 250 रुपए प्रति किलो तक बिके टमाटर के भाव अब अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान टमाटर के भाव में भारी गिरावट आई है। यहां तक कि कई शहरों में टमाटर 15 रुपए किलो बिक रहा है।

Tomato Price in India: एक समय 250 रुपए प्रति किलो तक बिके टमाटर के भाव अब अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान टमाटर के भाव में भारी गिरावट आई है। यहां तक कि कई शहरों में टमाटर 15 रुपए किलो बिक रहा है। टमाटर के सस्ता होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। मैसूर में शनिवार को जो टमाटर 20 रुपए किलो था, सोमवार को उसकी कीमत महज 15 रुपए रह गई।

जानें क्यों सस्ता हुआ टमाटर?

पूरे देश में टमाटर के भाव 200-250 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के बाद अचानक देशभर में इसकी मांग बेहद कम हो गई। लोगों ने टमाटर के बिना खाना सीख लिया। इसके चलते बाजार में इसकी मांग बेहद कम हो गई। इसके अलावा भारत सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी मात्रा में टमाटर खरीदा है। बाजार में टमाटर की मांग घटने और भारी आवक के चलते इसके दाम में गिरावट आई है।

अभी और कम होंगे टमाटर के भाव

व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतें और कम होंगी। कहा जा रहा है कि थोक बाजार में टमाटर सिर्फ 5 से 10 रुपए किलो में मिलेगा। टमाटर की घटती डिमांड और बढ़ती आपूर्ति ने इसके भाव कम किए हैं।

महंगी कीमत के बाद भी सरकार ने बेचा सस्ता टमाटर

बता दें कि टमाटर के भाव जून महीने से बढ़ना शुरू हुए। हालांकि, सरकार ने जनता को राहत देने के लिए सस्ते में टमाटर बेचने की योजना बनाई। सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर (Tomato Price Today) के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए सहकारी संस्थाओं को सस्ती कीमत पर टमाटर बेचने के लिए कहा। इसके तहत NCCF और NAFED को शुरुआत में 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने को कहा गया था। दो दिन बाद 16 जुलाई को सरकार ने इसे और सस्ता करते हुए 80 रुपए किलो कर दिया था। बाद में 20 जुलाई को टमाटर के भाव घटाकर 70 रुपए प्रति किलो कर दिए गए। 15 अगस्त से टमाटर 50 रुपए किलो बेचा जा रहा था। लेकिन बाद में सरकार ने इसे 40 रुपए किलो बेचने का फैसला किया। इससे आम आदमी को काफी राहत मिली।

ये भी देखें : 

टमाटर से भी सस्ते मिल रहे ये 10 शेयर, कर सकते हैं मालामाल

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग