टमाटर हुआ और 'लाल', हफ्तेभर में दोगुनी हो गईं कीमतें; जानें कहां क्या चल रहे भाव

टमाटर की कीमत एक बार फिर आसमान छूने लगी है। देशभर के कई खुदरा बाजारों में टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। बता दें कि हफ्तेभर पहले टमाटर 40-50 रुपए किलो बिक रहा था, लेकिन अचानक इसके भाव बढ़ गए हैं।

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। देशभर के कई खुदरा बाजारों में टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। बता दें कि हफ्तेभर पहले टमाटर 40-50 रुपए किलो बिक रहा था, लेकिन अचानक इसके भाव बढ़ गए हैं। बता दें कि थोक बाजार में भी टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा महंगा हुआ टमाटर

Latest Videos

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और गुजरात में टमाटर 70-100 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं, राजस्थान में 90-110 रुपए किलो, उत्तरप्रदेश-मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 80 से 100 रुपए किलो, कर्नाटक-तमिलनाडु, छत्तीसगढ़-ओडिशा में 70-95 रुपए किलो और पंजाब में 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।

इस वजह से बढ़े टमाटर के दाम

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते टमाटर किे उत्पादन में भारी कमी आई है। इसके अलावा कई राज्यों में भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हो चुकी है। वहीं, पड़ोसी राज्यों से टमाटर की आपूर्ति में कमी आई है, जिसके चलते टमाटर के भाव बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बिपरजॉय तूफान के चलते भी टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश

नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के मुताबिक, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश है। भारत करीब 7.89 लाख हेक्टेयर एरिया में करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। वहीं, चीन इस मामले में टॉप पर है और वो 5.6 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है।

जानें देश में कहां होता है सबसे ज्यादा टमाटर?

2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा टमाटर उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ। यहां पूरे देश का करीब 14.63% यानी 2970 टन टमाटर का उत्पादन हुआ था। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश 2217 टन, कर्नाटक 2077 टन, तमिलनाडु 1489 टन, ओडिशा 1432 टन और गुजरात 1395 टन रहे।

ये भी देखें : 

एक्टिंग छोड़ सब्जी बेचने को मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, मायूस होकर शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar