कश्मीर घाटी के युवाओं के लिए टॉप 10 धांसू बिजनेस आइडिया, टूरिज्म के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Published : Apr 25, 2023, 03:53 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 04:05 PM IST
Business idea for Kashmir

सार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से यहां युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। साथ ही नए-नए बिजनेस भी शुरू किए जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में युवाओं को रोजगार के और अधिक मौके मिलें, इसके लिए इन 10 बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

Business ideas for Kashmir: जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। प्रकृति ने इस इलाके को दिल खोलकर खूबसूरत बनाया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से यहां युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। साथ ही नए-नए बिजनेस भी शुरू किए जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में युवाओं को रोजगार के और अधिक मौके देने के लिए इन 10 बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

1- वर्टिकल फार्मिंग: 

टेक्नोलॉजी में प्रगति के साथ, वर्टिकल फार्मिंग शहरी क्षेत्रों में काफी पॉपुलर हो रही है। लोकल रेस्टोरेंट और बाजारों के लिए जैविक, कीटनाशक मुक्त खेती के लिए वर्टिकल फार्म काफी बेहतर ऑप्शन है।

2- हाइड्रोपोनिक फार्मिंग :

पानी में खनिज पोषक तत्वों के घोल का उपयोग करके, मिट्टी के बिना पौधों को उगाने के लिए एक हाइड्रोपोनिक फार्म शुरू कर सकते हैं। यह पारंपरिक खेती के तरीकों की तुलना में कम पानी और जगह में हो सकता है। इससे लोकल मार्केट में ताजा और कीटनाशक मुक्त उत्पाद प्रदान किए जा सकते हैं।

3- सोलर पावर ई-रिक्शा सर्विस : 

पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्टेशन विकल्प के रूप में सौर-ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा भी बेहतर विकल्प है। ये सर्विस टूरिस्टों और लोकल लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकती है।

4- कश्मीरी क्रॉफ्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म : 

कश्मीर घाटी के बेजोड़ और यूनीक हैंडीक्रॉफ्ट को बेचने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डेवलप कर इसे देशभर में बेचा जा सकता है। इससे लोकल कारीगरों की इनकम बढ़ाने में मदद मिलेगी।

5- वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकिलिंग :

वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी शुरू कर सकते हैं, जो श्रीनगर में घरों और बिजनेस को वेस्ट कलेक्शन और रिसाइकिलिंग सर्विस प्रदान कर सके। इससे शहर की स्वच्छता में सुधार होने के साथ ही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

6- इंडोर एंटरटेनमेंट सेंटर :

कश्मीर घाटी में गेमिंग जोन, वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस और एस्केप रूम जैसी एक्टिविटीज के साथ एक इनडोर एंटरटेनमेंट सेंटर स्थापित किया जा सकता है। ये श्रीनगर में छुट्टियां बिताने की तलाश कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा।

7- हेल्थ फूड कैफे :

ऐसे कैफे खोले जा सकते हैं, जिनमें पौष्टिक खाने के साथ ही लोकल और ऑर्गेनिक फूड पर बेस्ड हों। इसके अलावा हेल्थ को लेकर जागरुक रहने वाले कस्टमर्स के लिए शाकाहारी व्यंजन और फ्रेश जूस भी प्रोवाइड कराया जा सकता है।

8- कल्चरल और एजुकेशनल टूरिज्म :

एक ऐसा बिजनेस भी डेवलप किया जा सकता है, जो कि कश्मीर क्षेत्र के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपराओं पर एजुकेशनल टूर और वर्कशॉप जैसी चीजें प्रोवाइड कराए। इसमें लैंग्वेज क्लासेस, कुकिंग क्लासेस और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा शामिल हो सकती है।

9- को-वर्किंग स्पेस :

फ्रीलांसरों, एंटरप्रेन्योर्स और छोटे बिजनेस के लिए मॉर्डर्न सुविधाओं और हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के साथ एक को-वर्किंग स्पेस स्थापित किया जा सकता है। यह लोकल स्टार्टअप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

10- ड्रोन फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी :

पर्यटन और बिजनेस के लिए ड्रोन बेस्ड फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सर्विसेज शुरू की जा सकती हैं। ये श्रीनगर और उसके आसपास के खूबसूरत वादियों में शुरू किया जा सकता है।

कंटेंट - आवाज-द वॉइस

ये भी देखें : 

दुबई में एक शख्स ने खरीदा खाली प्लॉट, कीमत इतनी कि बन जाए 'बाहुबली' जैसी पूरी फिल्म

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग