दुबई में एक शख्स ने खरीदा खाली प्लॉट, कीमत इतनी कि बन जाए 'बाहुबली' जैसी पूरी फिल्म

दुबई अमीरों की लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। यहां के पाम जुमेराह बीच में दुनियाभर के कई अमीर लोगों की प्रॉपर्टी है। हाल ही में जुमेराह बे द्वीप में 24,500 वर्ग फीट का एक प्लॉट इतना महंगा बिका है, कि उस कीमत में बाहुबली जैसी फिल्म बन जाए।

Dubai Luxury Property: संयुक्त अरब अमीरात का शहर दुबई अमीरों की लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। यहां के पाम जुमेराह बीच में दुनियाभर के कई अमीर लोगों की प्रॉपर्टी है। हाल ही में जुमेराह बे द्वीप में 24,500 वर्ग फीट का एक प्लॉट 125 मिलियन दिरहम यानी करीब 278 करोड़ रुपए में बिका है। बता दें कि इस खाली प्लॉट की जितनी कीमत है, उसमें बड़े आराम से 'बाहुबली' जैसी पूरी फिल्म बनाई जा सकती है। बता दें कि बाहुबली का बजट 250 करोड़ रुपए के आसपास था। 

सिर्फ इस शौक को पूरा करने खरीदा खाली प्लॉट :

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने इस प्लॉट को खरीदा है वो दुबई नहीं, बल्कि बाहर का है। इस महंगे प्लॉट को खरीदने का मकसद सिर्फ इतना है कि वो यहां छुट्टियां मनाने के लिए एक आलीशान घर बनाना चाहता है।

पहली बार इतना महंगा बिका कोई खाली प्लॉट :

ब्रोकरेज फर्म नाइट फ्रैंक के प्रमुख एंड्रयू कमिंग के मुताबिक, महंगी प्रॉपर्टी बिकना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब तक जो प्रॉपर्टी बिकती थीं, उनमें विला, अपार्टमेंट या फिर लक्जरी पेंटहाउस होते थे। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई खाली प्लॉट 278 करोड़ रुपए में बिका है।

दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर बेचा खाली प्लॉट :

रिपोर्ट के मुताबिक, इस जमीन को 2 साल पहले एक शख्स ने 36.5 मिलियन दिरहम (81 करोड़ रुपए) में खरीदा था। वहीं अब उसने इस खाली जमीन का सौदा दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर किया है। बता दें कि इस जमीन को जिसने बेचा है, वो यूके बेस्ड फैशन रिटेलर प्रिटीलिटल थिंग के मालिक हैं।

दुनियाभर के अमीर लोग दुबई में खरीद रहे प्रॉपर्टी

बता दें कि दुबई में दुनियाभर के लोग प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। भारत की बात करें तो यहां मुकेश अंबानी के अलावा शाहरुख खान, ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी जैसे सेलेब्स की लग्जरी प्रॉपर्टी है। दुबई में प्रॉपर्टी टैक्स कम है, जिसके चलते लोग वहां संपत्ति खरीदते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ती मांग के चलते दुबई में प्रॉपर्टी महंगी हुई है।

दुबई का पाम जुमेराह एक आर्टिफिशियल आइलैंड :

बता दें कि दुबई की सबसे महंगी जगहों में शुमार पाम जुमेराह एक आर्टिफिशियल आइलैंड है। ये करीब 6 मिलियन वर्गफीट एरिया में फैला हुआ है। ये जगह टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती है। टूरिस्टों की आवाजाही के चलते इस एरिया की डिमांड काफी ज्यादा है। डिमांड होने की वजह से यहां प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। समंदर किनारे बने इस आइलैंड पर रह कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?