
Best Mutual Funds: शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाना काफी जोखिमभरा काम है। ऐसे में लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर काफी हद तक स्टॉक मार्केट जैसा रिटर्न कमा लेते हैं। अगर आप भी शानदार रिटर्न के लिए कुछ अच्छे फंड की तलाश कर रहे हैं, तो हम बता रहे हैं ऐसे ही 10 फंड्स के बारे में, जिन्होंने निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है।
लॉन्च डेट - 25 मार्च, 2005
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 18.07%
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड का टोटल साइज 45366.09 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉक हैं। 2025 में जनवरी से अब तक इसने 1.74% का रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 5 दिसंबर, 2021
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 18.06%
एचडीएफसी मल्टीकैप फंड का कुल साइज 18335.56 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस जैसे शेयर शामिल हैं। 2025 में जनवरी से अब तक इसने -2.26% का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें : SIP Myths vs Reality: क्या 1 एसआईपी मिस होने से Mutual Fund बंद हो जाता है?
लॉन्च डेट - 29 सितंबर, 2021
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 17.22%
कोटक मल्टीकैप फंड का कुल साइज 18904.21 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, मैग्मा फिनकॉर्प, एचपीसीएल जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। 2025 में जनवरी से लेकर अब तक इसने -2.71% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 16 दिसंबर, 2021
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 16.53%
एक्सिस मल्टीकैप फंड का टोटल साइज 8272.23 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में फोर्टिस हेल्थकेयर, मिंडा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे शेयर हैं। जनवरी 2025 से अब तक इसने -2.67% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 12 सितंबर, 2003
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 16.37%
बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टीकैप फंड का कुल साइज 2944.23 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में इंटरग्लोब एविएशन, रेडिको खेतान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। 2025 से अब तक इसने -6.65% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 5 मई, 2017
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 16.26%
महिन्द्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप फंड का कुल साइज 5761.84 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में डिविस लैब, इंडस टॉवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लॉरस लैब और एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक्स हैं। जनवरी 2025 से अब तक इसने -1.28% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 17 मार्च, 2008
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 15.78%
इन्वेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड का साइज 407 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट लिमिटेड, इन्फोसिस और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल हैं।
लॉन्च डेट - 1 अक्टूबर, 1994
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 15.15%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड का कुल साइज 1552.33 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में ICICI Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स हैं।
लॉन्च डेट - 5 दिसंबर, 2021
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न - 14.89%
बंधन मल्टीकैप फंड का कुल फंड साइज 2701.04 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिन्द्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इस फंड ने जनवरी, 2025 से अब तक -0.33% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
लॉन्च डेट - 15 मई, 2019
लॉन्चिंग से अब तक रिटर्न : 14.26%
आईटीआई मल्टीकैप फंड का कुल फंड साइज 1305.18 करोड़ रुपए है। इसके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सोलर इंडस्ट्रीज, एबीबी पावर और भारती एयरटेल जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इस फंड ने जनवरी 2025 से अब तक -2.70% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
ये भी देखें : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें? जानें प्रॉसेस, एलिजिबिलिटी और रिस्क
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)