अंबानी या अडानी...भारत में कौन देता है सबसे ज्यादा TAX, लिस्ट आउट

आयकर विभाग के मुताबिक, कौन सी कंपनियां कितना टैक्स देती हैं, इसकी जानकारी सामने आई है। साथ ही सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स का  भी खुलासा हुआ है।

नई दिल्ली: भारत में नागरिकों को कई तरह के टैक्स देने पड़ते हैं। इनमें जीएसटी, कैपिटल गेन जैसे टैक्स शामिल हैं. मिलने वाले वेतन या व्यापार से होने वाली आय पर हम सभी को टैक्स देना पड़ता है. 2022-23 के वित्तीय वर्ष में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वालों में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) टॉप पर रही. इसी लिस्ट में टाटा ग्रुप, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), टाटा स्टील (Tata Steel) जैसी बड़ी कंपनियां रहीं. लेकिन देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कोई भी कंपनी टॉप 10 में नहीं थी. 

सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में धोनी-अक्षय कुमार
आयकर विभाग के अनुसार, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति हैं. धोनी के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दूसरे नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 38 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जेफ बेजोस (Jef Bezos) ने अमेरिका सरकार को 2014 और 2018 के बीच 97.3 करोड़ डॉलर टैक्स दिया था. जेफ बेजोस सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति हैं. 

Latest Videos

सबसे ज्यादा Tax भरने वाली कंपनियों में Reliance Industries टॉप पर
पिछले 21 सालों से फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी जगह बनाई हुई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 20,376 करोड़ रुपये टैक्स देकर पहले नंबर पर है. ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक सभी क्षेत्र में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय 9,74,864 करोड़ रुपये है. टैक्स देने वालों में दूसरे नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) है. 3,50,845 करोड़ रुपये की आय वाली भारतीय स्टेट बैंक ने भारत सरकार को 16,973 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. 

जानें किस कंपनी ने दिया कितना Tax
तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है, जो 15,350 करोड़ रुपये टैक्स देती है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चौथे नंबर पर है, जिसने भारत सरकार को 14,604 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. पांचवें नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 11,973 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. छठे नंबर पर ओएनजीसी (ONGC) है, जो सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी है. इसने भारत सरकार को 10,273 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. इसके अलावा टाटा स्टील (TATA Steal) ने 10,160 करोड़ रुपये, कोल इंडिया (Coal India) ने 9,876 करोड़ रुपये, इंफोसिस (Infosys) ने 9,214 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 7,326 करोड़ रुपये टैक्स देकर टॉप 10 में जगह बनाई है।

ये भी देखें : 

Ola Electric: सिर्फ 7 दिन में डबल कर दिया पैसा, 76 रुपए का शेयर 150 के पार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video