800% रिटर्न देने वाले शेयर ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही ताबड़तोड़ रिटर्न!

450 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद एक डिफेंस पीएसयू स्टॉक में शुक्रवार, 27 दिसंबर को 5% का अपर सर्किट लगा। एक साल में शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल किया है।

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 27 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का असर कई स्टॉक्स पर देखने को मिला। इस दौरान निफ्टी-50 के 30 शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। कई डिफेंस स्टॉक्स (Defence PSU Stocks) भी भागते नजर आए। इसमें एक शेयर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) का भी रहा, जो एक खबर के बाद अलग ही मूवमेंट में नजर आया। हफ्ते के आखिरी दिन इस शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया। एक दिन में ही निवेशकों की चांदी हो गई। आइए जानते हैं कोचिन शिपयार्ड शेयर में तेजी का क्या कारण है...

कोचीन शिपयार्ड शेयर प्राइस 

27 दिसंबर को कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 1,539.05 रुपए की कीमत (Cochin Shipyard Ltd Price) पर बंद हुआ। स्टॉक में ये तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर के बाद आया। शेयर में उछाल से निवेशकों के चेहरे खिले रहे।

Latest Videos

कोचीन शिपयार्ड ऑर्डर डिटेल्स 

एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू कंपनी ने बताया कि उसे 450 करोड़ रुपए का बॉडा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड की सब्सिडियरी Udupi Cochin Shipyard को अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) की तरफ से मिला है। ऑर्डर में 8 हाईटेक हार्बर टग कंस्ट्रक्शन का काम है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 450 करोड़ है। दिसंबर 2026 तक इनकी डिलीवरी हो सकती है। यह काम मई 2028 तक चलती रहेगी।

एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न 

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 12 महीने में इस शेयर ने 125% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में अब तक इस शेयर में करीब 124% की तेजी आई है। मतलब शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक एक साल में ही अपना पैसा दोगुना करवा चुके हैं। इस ऑर्डर के बाद शेयर में तेजी है, जो आगे भी जारी रह सकती है।

तीन साल में 800% से ज्यादा रिटर्न 

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर को दो साल तक होल्ड करने वाले निवेशकों को 457% का रिटर्न मिला है। वहीं, अगर किसी निवेशक के पास तीन साल से यह शेयर है तो उसका निवेश 816% से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2,977.10 रुपए और 52 वीक लो 613.03 रुपए है। BSE पर इस डिपेंस कंपनी का मार्केट कैप (Cochin Shipyard Ltd Market Cap) 40,306.61 करोड़ रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

5 साल में इस शेयर ने बदल दिया भाग्य! पैसा लगाने वालों को मिला 10000% का रिटर्न

 

1 साल में 2700% रिटर्न..काश जनवरी 2024 में खरीद लिए होते ₹10 वाला शेयर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
New Year 2025: बड़ी राहत लेकर आया नए साल, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर । LPG Gas Cylinder Price Drop