
Top Gainer Stocks Today: शुक्रवार 11 जुलाई को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 642 प्वाइंट टूटकर 82548 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 192 अंक फिसलकर 25162 के आसपास कारोबार कर रहा है। इस दौरान डिफेंस और कैपिटल मार्केट शेयरों में कमजोरी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स 2-2 प्रतिशत तक लुढ़क गए। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का Nikkei Index 0.13% लुढ़क कर 39,500 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोरिया के Kospi में 0.023% की गिरावट है और ये 3185 के आसपास कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं 10 में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 20 हरे निशान पर हैं। NSE के FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी है, जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, मीडिया और IT सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर।
Glenmark Share Price: बाजार पस्त फार्मा शेयर मस्त! क्यों लगा 10% का अपर सर्किट?
IREDA Share: 5% से ज्यादा टूटा इरेडा स्टॉक, क्यों मची बेचने की होड़?
तेजी - 14.26%
करंट प्राइस - 2176.80 रुपए
तेजी - 7.40%
करंट प्राइस - 1947.00 रुपए
तेजी - 4.52%
करंट प्राइस - 2517.00 रुपए
तेजी - 4.41%
करंट प्राइस - 2214.30 रुपए
तेजी - 4.13%
करंट प्राइस - 1766.90 रुपए
तेजी - 3.80%
करंट प्राइस - 1152.00 रुपए
तेजी - 3.91%
करंट प्राइस - 112.46 रुपए
तेजी - 3.43%
करंट प्राइस - 23.81 रुपए
तेजी - 3.43%
करंट प्राइस - 263.46 रुपए
तेजी - 3.51%
करंट प्राइस - 1144.40 रुपए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News