Top Stock: 14% उछल रॉकेट बना फार्मा स्टॉक, सावन के साथ इन 10 शेयरों में हरियाली

Published : Jul 11, 2025, 02:19 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 02:21 PM IST
top gainers today

सार

Top Gainer Share Today: शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, सेंसेक्स 642 अंक और निफ्टी 192 अंक टूटा। हालांकि, कुछ शेयरों ने तेजी दिखी। जानिए कौन से शेयर टॉप गेनर रहे।

Top Gainer Stocks Today: शुक्रवार 11 जुलाई को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 642 प्वाइंट टूटकर 82548 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 192 अंक फिसलकर 25162 के आसपास कारोबार कर रहा है। इस दौरान डिफेंस और कैपिटल मार्केट शेयरों में कमजोरी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स 2-2 प्रतिशत तक लुढ़क गए। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का Nikkei Index 0.13% लुढ़क कर 39,500 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोरिया के Kospi में 0.023% की गिरावट है और ये 3185 के आसपास कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के इन सेक्टर में गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं 10 में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 20 हरे निशान पर हैं। NSE के FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी है, जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, मीडिया और IT सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर। 

Glenmark Share Price: बाजार पस्त फार्मा शेयर मस्त! क्यों लगा 10% का अपर सर्किट?

IREDA Share: 5% से ज्यादा टूटा इरेडा स्टॉक, क्यों मची बेचने की होड़?

1- Glenmark Pharma Stock Price Today

तेजी - 14.26%

करंट प्राइस - 2176.80 रुपए

2- Netweb Technology Stock Price Today

तेजी - 7.40%

करंट प्राइस - 1947.00 रुपए

3- HUL Stock Price Today

तेजी - 4.52%

करंट प्राइस - 2517.00 रुपए

4- Anand Rathi Wealth Stock Price Today

तेजी - 4.41%

करंट प्राइस - 2214.30 रुपए

5- Wockhardt Stock Price Today

तेजी - 4.13%

करंट प्राइस - 1766.90 रुपए

6- EID Parry Stock Price Today

तेजी - 3.80%

करंट प्राइस - 1152.00 रुपए

7- NTPC Green Energy Stock Price Today

तेजी - 3.91%

करंट प्राइस - 112.46 रुपए

8- JP Power Stock Price Today

तेजी - 3.43%

करंट प्राइस - 23.81 रुपए

9- RBL Bank Stock Price Today

तेजी - 3.43%

करंट प्राइस - 263.46 रुपए

10- Ramco Cements Stock Price Today

तेजी - 3.51%

करंट प्राइस - 1144.40 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें