अब 3 दिन शेयर बाजार की छुट्टी, अगले हफ्ते इन 6 Stocks से करें शुरुआत

Published : Apr 17, 2025, 08:02 PM IST

Top Picks Next Week: 17 अप्रैल को शेयर बाजार में खासी तेजी दिखी। सेंसेक्स जहां 1508 अंक ऊपर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 414 अंकों की तेजी रही। अब लगातार 3 दिन बाजार बंद रहेगा। वहीं अगले हफ्ते कमाई के लिए कुछ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगा सकते हैं।

PREV
18
अगले हफ्ते ये 6 शेयर बदल सकते हैं किस्मत

17 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2-2 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए। इसके साथ ही अब अगले तीन दिन मार्केट बंद रहेगा। अगले हफ्ते सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशक इन चुनिंदा शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

28
1- चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertlilisers)

किस लेवल पर खरीदें - 672 रुपए

स्टापलॉस - 666 रुपए

टारगेट - 685 रुपए

48
3- डीएलएफ (DLF)

किस लेवल पर खरीदें - 668 रुपए

स्टापलॉस - 660 रुपए

टारगेट - 720 रुपए

58
4- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

किस लेवल पर खरीदें - 1272 रुपए

स्टापलॉस - 1262 रुपए

टारगेट - 1320 रुपए

68
5- अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)

किस लेवल पर खरीदें - 569 रुपए

स्टापलॉस - 550 रुपए

टारगेट - 590 से 620 रुपए

78
6- बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

किस लेवल पर खरीदें - 2034 रुपए

स्टापलॉस - 1970 रुपए

टारगेट - 2150 रुपए

88
Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Recommended Stories