TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स पर कसा शिकंजा: सर्विस क्वालिटी को तत्काल इंप्रूव करने और अनवांटेड कॉल्स पर रोक का आदेश

ट्राई ने कहा कि टीएसपी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मौजूदा दूरसंचार सेवाओं की सेवा की गुणवत्ता (क्यूओएस) में कम से कम गड़बड़ी या गिरावट हो।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 18, 2023 11:56 AM IST

TRAI directed to improve telecom services: ट्राई ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को तत्काल प्रभाव से सर्विस क्वालिटी को इंप्रूव करने का आदेश दिया है। साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को यह भी निर्देश दिया है कि कंज्यूमर्स को अनवांटेड कॉल्स से निजात पाने के लिए भी कठोर कदम उठाए जाएं। ट्राई ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को क्वालिटी सर्विस और अनवांटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन से संबंधित मुद्दों पर रिव्यू के लिए मीटिंग की है। ट्राई ने साफ कहा कि कॉल म्यूटिंग और कॉल के समय आवाज न आने की समस्या से तत्काल प्रभाव से निजात मिलना चाहिए।

ट्राई ने एक बयान में कहा कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को कॉल म्यूटिंग और वन-वे स्पीच के इशू का विश्लेषण करने और प्राथमिकता के आधार पर इंप्रूवमेंट करने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। पांचवीं पीढ़ी के मोबाइल सिस्टम (5जी) नेटवर्क को शुरू करते हुए ट्राई ने कहा कि टीएसपी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मौजूदा दूरसंचार सेवाओं की सेवा की गुणवत्ता (क्यूओएस) में कम से कम गड़बड़ी या गिरावट हो। सर्विस प्रोवाइडर्स को यह बताया गया है कि ट्राई लांग ड्यूरेशन नेटवर्क आउटेज की घटनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहा है। ऐसी आउटेज सर्विसेस की वजह से क्वालिटी और कंज्यूमर्स के अनुभव को प्रभावित कर रहा है। ट्राई ने बताया कि सर्विस प्रोवाइडर्स को किसी भी जिले या राज्य में इस तरह के आउटेज की सूचना देने को कहा गया है। अगर जरूरी हुआ तो इस बाबत रेगुलेशन लाया जाएगा।

Latest Videos

सभी कंपनियां खुद भी करें मॉनिटरिंग

ट्राई ने सभी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि 5जी सर्विस के लिए 24X7 और 360-डिग्री के आधार पर इंटरनल मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाए। मीटिंग के दौरान मानक के अनुसार नेटवर्क सुविधाओं, क्यूओएस निगरानी और प्रबंधन के लिए एआई या मशीन लर्निंग (एमएल) टेक्निक्स को अपनाने का भी सुझाव दिया गया। कुछ टेलीमार्केटर्स द्वारा प्रमुख संस्थाओं (पीई) के हेडर और संदेश टेम्प्लेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। रजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स या 10 अंकों की संख्या से अनवांटेड कॉल को कम करने और उन्हें प्रबंधन व निगरानी के लिए डिस्ट्रिब्यूशन लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी

कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष, दूसरी बार कोई महिला चुनी गई हैं अध्यक्ष, सत्ता में आने के बाद पहली बार AAP का नियंत्रण खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?