कौन हैं रेखा झुनझुनवाला जिन्होंने सिर्फ 2 हफ्ते में कमाए 1000 करोड़, जानें कैसे हुई कमाई

Published : Feb 17, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 03:37 PM IST
Rekha Jhunjhunwala

सार

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा ने हाल ही में सिर्फ 2 हफ्तों में 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। रेखा ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर में दांव लगाते हुए सिर्फ 15 दिनों में ही इतनी बड़ी रकम कमाई है।

Rekha Jhunjhunwala: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा ने हाल ही में सिर्फ 2 हफ्तों में 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। रेखा ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर में दांव लगाते हुए सिर्फ 15 दिनों में ही इतनी बड़ी रकम कमाई है। बता दें कि 2 फरवरी को टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत 2310 रुपए थी, जो 2535 रुपए हो गया। इस तरह सिर्फ दो हफ्तों में ही इस शेयर के भाव 225 रुपए बढ़ गए।

रेखा झुनझुवाला के पास टाइटन के कितने शेयर?

बता दें कि रेखा झुनझुवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,58,95,970 (4 करोड़ 58 लाख 95 हजार 970 शेयर) हैं। ये टाइटन कंपनी की कुल पूंजी का करीब 5.17% हैं। अगर 225 रुपए प्रति शेयर की बढ़ोतरी के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो पिछले दो हफ्तो में रेखा झुनझुवाला को इस शेयर से 1000 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

कौन हैं रेखा झुनझुनवाला?

रेखा झुनझुनवाला दिग्गज शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल निधन हो गया था। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3.85 फीसदी शेयर थे, जबकि रेखा के पास 1.69 फीसदी शेयर थे। इस तरह दोनों के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा हैं। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला भारत के अमीरों की लिस्ट में शामिल थे। 2022 में वे फोर्ब्स की लिस्ट में 30वें सबसे अमीर भारतीय थे।

अंबानी vs अडाणी : भारत के दो अमीरों के बीच बढ़ रही दौलत की दूरी, जानें धनवानों की लिस्ट में कौन कहां

2017 में टाइटन से कमाया था 900 करोड़ का मुनाफा :

राकेश झुनझुनवाला की अपनी कंपनी है, जिससे वो शेयरों में इन्वेस्ट करते थे। इसका नाम RARE इंटरप्राइजेज है। इसमें शुरुआती RA का मतलब राकेश और बाद के RE का नाम उनकी पत्नी रेखा का है। राकेश ने 1985 में 5 हजार रुपए से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया था। तब से अब यानी 37 साल बाद उनकी प्रॉपर्टी 5.8 अरब डॉलर (करीब 46 हजार करोड़ रुपए) है। राकेश को सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंपनी के स्टॉक टाइटन से हुआ। 2017 में इस शेयर में तेजी के चलते उन्होंने एक ही दिन में 900 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

ये भी देखें : 

अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, जानें फैमिली में पत्नी के अलावा हैं और कौन-कौन

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग