कौन हैं नील मोहन जो बने Youtube के नए CEO, जानें क्यों गूगल ने ऑफर किए थे 10 करोड़ डॉलर के स्टॉक्स

Published : Feb 17, 2023, 11:36 AM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 11:38 AM IST
Neal Mohan

सार

भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब (Youtube) का नया CEO बनाया गया है। बता दें कि नील मोहन कंपनी की पूर्व सीईओ सूसन डायने वोज्स्की को रिप्लेस करेंगे। नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है।

Who is Neal Mohan: भारतीय मूल के एक और शख्स को मल्टीनेशनल कंपनी में CEO बनाया गया है। यूट्यूब (Youtube) ने नील मोहन को को प्रमोट करते हुए कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया है। बता दें कि नील मोहन कंपनी की पूर्व सीईओ सूसन डायने वोज्स्की (Susan Wojiciki) की जगह लेंगे। 54 साल की वोज्स्की ने हाल ही में पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं नील मोहन?

नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है। नील के करियर की शुरुआत ग्लोरिफाइड टेक्निकल सपोर्ट से हुई थी। इसके अलावा उन्होंने आयरिश-अमेरिकी कंपनी Accenture में भी बतौर सीनियर एनालिस्ट काम किया है। बाद में उन्होंने DoubleClick Inc ज्वॉइन कर ली थी। बता दें कि नील मोहन की शादी हिमा सरीन मोहन से हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट से लेकर गूगल में किया काम :

नील मोहन ने DoubleClick Inc में करीब साढ़े 3 साल तक काम किया। इसके बाद उन्होंने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन कर ली। यहां तीन साल तक काम करने के बाद वो वापस DoubleClick Inc में चले गए। इसके बाद नील ने 2008 में गूगल ज्वॉइन की और यहां सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया। 7 साल तक काम करने के बाद उन्हें प्रमोट कर 2015 में यूट्यूब का CPO (Chief Product Officer) बनाया गया था।

जानें क्यों गूगल ने ऑफर किए थे 10 करोड़ डॉलर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने नील मोहन को 10 करोड़ डॉलर के स्टॉक्स ऑफर किए थे। गूगल ने ऐसा इसलिए किया था ताकि नील मोहन गूगल छोड़कर ट्विटर ज्वॉइन न कर लें। बता दें कि नील मोहन को Twitter के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर जॉइन करने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि गूगल ने उन्हें 10 करोड़ डॉलर के शेयर दिए थे।

ये भी देखें : 

पाकिस्तान में पेट्रोल पहुंचा 272 रुपए लीटर, खाने-पीने की चीजें आम जनता की पहुंच से बाहर

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें