सार
अमीरों की लिस्ट में कभी तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडाणी अब इस लिस्ट में टॉप-20 से भी बाहर हो चुके हैं। वहीं, भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके मुकेश अंबानी की तुलना में उनकी नेटवर्थ लगातार घट रही है। दोनों की दौलत में 35 बिलियन डॉलर का अंतर आ चुका है।
Ambani vs Adani: दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में कभी तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडाणी अब इस लिस्ट में टॉप-20 से भी बाहर हो चुके हैं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की 24 जनवरी को आई रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली हुई, जिससे कंपनी के शेयर आधे से भी कम कीमत पर आ गए। वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में दसवें नंबर से छलांग लगाते हुए आठवीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं।
लगातार कम हो रही अडाणी की संपत्ति :
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर (Forbes Billionaires List 2023) लिस्ट के मुताबिक, भारत के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन के बीच दौलत की दूरियां बढ़ती जा रही हैं। मुकेश अंबानी भारत के एकमात्र बिजनेसमैन हैं, जो इस लिस्ट में टॉप-10 में बने हुए हैं। 24 जनवरी से पहले गौतम अडाणी इस लिस्ट में टॉप-3 में शामिल थे। लेकिन उसके बाद उनकी संपत्ति में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बीच दौलत की खाई :
मुकेश अंबानी जहां अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं गौतम अडाणी फिसलकर 24वें नंबर पर आ गए हैं। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 85.7 बिलियन डॉलर है। वहीं, गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 51 बिलियन डॉलर रह गई है। यानी दोनों की दौलत में अब 34.7 बिलियन डॉलर का अंतर आ गया है। बता दें कि एक समय गौतम अडानी की संपत्ति 135 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से उनकी संपत्ति लगातार घट रही है।
सितंबर, 2022 तक अंबानी से इतने अमीर थे अडाणी :
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 (Hurun India Rich List 2022) के मुताबिक, सितंबर 2022 तक गौतम अडाणी (Gautam Adani) 10,94,400 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं 7,94,700 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर थे। बता दें कि हुरून इंडिया की 11वीं सालाना रैंकिंग रिपोर्ट में अमीरों की संपत्ति की गणना 30 अगस्त, 2022 तक की गई थी।
ये भी देखें :
Gautam Adani Family: बहू वकील तो पत्नी डॉक्टर, मिलिए गौतम अडाणी की फैमिली से