UPI Transactions: 9 अरब से ज्यादा पहुंचा UPI से ट्रांजेक्शन, हुआ 14 लाख करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

Published : Jun 02, 2023, 02:27 PM IST
UPI Transactions Data

सार

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, मई 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन 9 अरब तक पहुंच गया है।

UPI Payments in May 2023: भारत में डिजिटल पेमेंट में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोग पेमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, मई 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन 9 अरब तक पहुंच गया है।

9.41 अरब ट्रांजेक्शन से 14.89 लाख करोड़ का लेनदेन

NPCI के मुताबिक, UPI के साथ 9 अरब से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है। करीब 9.41 अरब ट्रांजेक्शन से 14.89 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। अप्रैल के दौरान जारी किए गए डेटा के मुताबिक, 8.89 अरब ट्रांजेक्शन से 14.07 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था। इसी तरह, मार्च 2023 में कुल 8.68 अरब ट्रांजेक्शन हुए थे, जिसमें 14.10 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ था।

 

 

3 महीने से लगातार UPI से 14 लाख करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन

पिछले तीन महीने की बात करें तो मार्च, अप्रैल और मई 2023 में UPI से हर महीने 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-27 तक 411 अरब ट्रांजेक्शन होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, 2027 तक हर दिन करीब 1 अरब डॉलर का रिकॉर्ड ट्रांजेक्शन होगा।

क्रेडिट कार्ड से ज्यादा होगा डिजिटल पेमेंट

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट ज्यादा होंगे। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 तक क्रेडिट कार्ड में ट्रांजेक्शन की संख्या डेबिट कार्ड से कहीं ज्यादा होगी।

क्या है UPI?

UPI मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments interface)। इसके जरिए कोई भी शख्स अपने बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकता है। इसमें सिर्फ मोबाइल नंबर का उपयोग करना होता है। बैंको के मुताबिक, यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट बदली जा सकती है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, UPI के जरिए एक दिन (24 घंटे में) में 1 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर नहीं किए जा सकते।

ये भी देखें : 

UPI से पेमेंट पर अब ये बैंक दे रहा EMI की सुविधा, जानें आखिर कितनी होगी लिमिट

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी