10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!

Published : Jan 08, 2026, 02:56 PM IST

5 Trending Business Ideas: अगर आप नौकरी से अलग कुछ अपना करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा बिजनेस करें, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां जानिए 5 ऐसे बिजनेस, जो 10X10 के कमरे से शुरू हो सकते हैं और पहले दिन से कमाई करा सकते हैं।

PREV
15

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस (T-Shirt Printing Business)

अगर आपको फैशन, डिजाइन या मजेदार लाइनों का शौक है, तो टी-शर्ट प्रिंटिंग आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आज यंग जेनरेशन यूनिक और कस्टम डिजाइन वाली टी-शर्ट पहनना पसंद करती है। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको या तो हीट प्रेस मशीन लेनी होगी या फिर प्रिंट-ऑन-डिमांड मॉडल अपनाना होगा, जिसमें स्टॉक रखने की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने डिजाइन सोशल मीडिया पर दिखाकर सीधे ऑर्डर ले सकते हैं। जैसे-जैसे ऑर्डर बढ़ेंग, आप कॉलेज फेस्ट, स्टार्टअप्स और ब्रांड्स के लिए बल्क ऑर्डर भी ले सकते हैं। सही डिजाइन और मार्केटिंग के साथ ये बिजनेस ऑनलाइन अच्छी कमाई दे सकता है।

25

ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस (Online Reselling Business)

अगर आपको खरीद-बिक्री और ट्रेंड समझने में मजा आता है, तो ऑनलाइन रीसेलिंग आपके लिए बेस्ट है। इस बिजनेस में आप कम दाम में चीजें खरीदते हैं और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा कीमत में बेचते हैं। बहुत से लोग शुरुआत अपने पुराने कपड़े या घर की चीजें बेचकर करते हैं। इसके बाद वे थ्रिफ्ट स्टोर, लोकल मार्केट या सेल से सस्ता सामान लेकर ऑनलाइन बेचते हैं। सही फोटो, सही डिस्क्रिप्शन और भरोसेमंद डिलीवरी से ये बिजनेस धीरे-धीरे बड़ा बन सकता है। खास बात ये है कि इसमें दुकान किराए या स्टाफ की जरूरत नहीं होती। मोबाइल, इंटरनेट और थोड़ी समझदारी से आप इसे साइड हसल से फुल-टाइम काम बना सकते हैं।

35

मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical Courier Business)

अगर आपके पास बाइक या कार है और आप टाइम पर काम करना जानते हैं, तो मेडिकल कूरियर सर्विस एक स्मार्ट बिजनेस है। इसमें आपको अस्पताल, लैब और मेडिकल स्टोर के बीच जरूरी चीजें पहुंचानी होती हैं, जैसे दवाइयां, सैंपल या मेडिकल इक्विपमेंट। इस काम में भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है। एक बार अगर किसी अस्पताल या लैब से कॉन्ट्रैक्ट मिल गया, तो रेगुलर इनकम शुरू हो जाती है। शुरुआत में आप खुद डिलीवरी कर सकते हैं और बाद में जरूरत पड़े तो ड्राइवर भी रख सकते हैं। हेल्थ सेक्टर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इस बिजनेस में डिमांड लंबे समय तक बनी रहने की उम्मीद है।

45

ऐप डेवलपमेंट बिजनेस (App Development Business)

अगर आपको टेक्नोलॉजी की समझ है या आप कोडिंग सीख रहे हैं, तो ऐप डेवलपमेंट आज का सबसे पावरफुल बिजनेस आइडिया है। आज लगभग हर बिजनेस को एक ऐप या डिजिटल सॉल्यूशन चाहिए। आप छोटे ऐप बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। जैसे लोकल बिजनेस के लिए बुकिंग ऐप, एजुकेशन ऐप या सर्विस ऐप से शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा AI और ऑटोमेशन की वजह से कंपनियों को ऐसे डेवलपर्स की जरूरत है जो उनके काम को आसान बना सकें। अगर आप खुद कोड नहीं जानते, तो भी आप टीम बनाकर या फ्रीलांसर के साथ मिलकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

55

पर्सनल ट्रेनिंग बिजनेस (Personal Training Business)

अगर फिटनेस आपकी लाइफ का हिस्सा है, तो पर्सनल ट्रेनर बनना एक शानदार ऑप्शन है। लोग आज हेल्थ को लेकर ज्यादा सीरियस हैं और पर्सनल गाइडेंस चाहते हैं। आप घर जाकर ट्रेनिंग दे सकते हैं, ऑनलाइन सेशन चला सकते हैं या सोशल मीडिया पर वर्कआउट टिप्स शेयर करके क्लाइंट बना सकते हैं। धीरे-धीरे आप डाइट प्लान, फिटनेस चैलेंज और पेड प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सर्टिफिकेट होना जरूरी नहीं है, लेकिन इससे भरोसा बढ़ता है और क्लाइंट जल्दी मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताए गए बिजनेस आइडियाज और कमाई के आंकड़े सिर्फ सामान्य जानकारी और सुझाव के लिए हैं। इसमें दी गई कमाई की संभावनाएं अलग-अलग व्यक्ति, मार्केट कंडीशन और मेहनत पर निर्भर करती हैं। किसी भी बिजनेस में निवेश करने या कमाई शुरू करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories