20 LAKH करोड़ चंद सेकंड में स्वाहा! सेंसेक्स के सभी 30 शेयर रेड जोन में

Published : Apr 07, 2025, 12:33 PM ISTUpdated : Apr 07, 2025, 12:35 PM IST
Tarrif impact on stock market

सार

Stock Market Tariff Impact: 7 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी गिरावट। सेंसेक्स 3200 अंक और निफ्टी 1031 अंक तक गिर गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा है। 

Stock Market Black Monday: 7 अप्रैल का दिन शेयर बाजार के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स जहां 3200 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी में भी 1031 अंकों की गिरावट है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तमाम देशों पर लगाए गए टैरिफ का खौफ इस कदर हावी है कि ग्लोबल मार्केट ही क्रैश हो गया। भारतीय बाजारों में गिरावट के चलते बाजार खुलने के चंद सेकंड में ही निवेशकों की दौलत करीब 20 लाख करोड़ रुपए घट गई।

1 झटके में निवेशकों के 19.39 लाख करोड़ रुपए डूबे

सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों के 19.39 लाख करोड़ रुपए एक झटके में डूब गए। शुक्रवार 4 अप्रैल को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपए था, जो सोमवार 7 अप्रैल को बाजार खुलते ही घटकर 3,83,95,173.06 लाख करोड़ रुपए रह गया। इसके चलते निवेशकों को चंद सेकंड में 19,39,712.9 करोड़ रुपए की चपत लग गई।

Sensex के सभी 30 शेयर लाल निशान पर

BSE-Sensex के सभी 30 शेयर लाल निशान पर हैं। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में है। इसके अलावा टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक महिन्द्रा और L&T के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है।

23 शेयर पहुंचे 52-वीक Low पर

7 अप्रैल को BSE पर कुल 2289 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1029 शेयर ग्रीन जोन में, जबकि 1101 रेड जोन में हैं। इसके अलावा 159 शेयरों में कोई चेंज नहीं दिखा। कारोबार के दौरान 23 शेयर अपने 52-वीक लो पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 24 शेयर 52-वीक हाइएस्ट लेवल पर कारोबार करते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में 2222 अंकों की गिरावट है, वहीं निफ्टी मिडकैप-100 2414 प्वाइंट टूट गया है। चौतरफा बिकवाली के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन