Unilever Layoff 2024 : अब FMCG कंपनी में चली छंटनी की तलवार, जाएगी इतनी जॉब

Published : Mar 19, 2024, 01:44 PM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 02:15 PM IST
Microsoft Layoff 2023

सार

FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने बड़ी संख्या में नौकरियों को खत्म करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अगले तीन सालों में करीब 800 मिलियन यूरो बचाने के लिए ग्लोबल लेवल पर छंटनी का फैसला लिया है। 

बिजनेस डेस्क : दुनिया की जानी-मानी FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर (Unilever) भी छंटनी के दौर से बच नहीं पाई है। मैग्नम बनाने वाली आइसक्रीम यूनिट बंद होने से करीब 7,500 कर्मचारियों की जॉब जाएगी। कंपनी ने अगले तीन सालोंमें लगभग 800 मिलियन यूरो बचाने के लिए दुनियाभर में जॉब में कटौती की है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन नौकरियों पर कैंची चली है, उनमें से ज्यादातर ऑफिस बेस्ड हैं। यूनिलीवर ने ऐसा फैसला प्रोडक्शन को बढ़ाने और पैसों को बचाने के लिए किया है, क्योंकि कंपनी टेक सेक्टर में निवेश का प्लान बना रही है।

यूनिलीवर में किस तरह की नौकरियां जाएंगी

FMCG ग्रुप ने इस छंटनी के फैसले को लेकर कहा कि इसके लिए कर्मचारियों से सलाह ली जाएगी। हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि जॉब में कटौती किस तरह की होगी। ग्रुप ने अगले दो साल में नए जॉब्स क्रिएट करने की उम्मीद भी जताई है। बता दें कि दुनियाभर में यूनिलीवर के करीब 128,000 कर्मचारी हैं। इनमें से 6,000 कर्मचारी यूके में हैं।

छंटनी पर यूनिलीवर का रिएक्शन

यूनिलीवर के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ (Chief Executive Officer) हेन शूमाकर (Hein Schumacher) ने छंटनी पर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'तेजी से कंपनी की ग्रोथ को आगे ले जाने के लिए हमने कम समय में काफी चीजें बेहतर की है। हम आगे भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज हम जिन बदलावों का ऐलान कर रहे हैं, उनसे कंपनी को आगे ले जाने और प्लान को जल्दी एक्जीक्यूट करने में मदद मिलेगी।'

आइसक्रीम यूनिट को बंद करने का प्लान

हेन शूमाकर ने आगे कहा कि कंपनी अपनी यूनिट बंद करने की सोच रही है। इसमें मैग्नम और बेन एंड जेरी दोनों ब्रांड शामिल हैं। इससे कंपनी को बाकी प्रोडक्ट्स को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। बता दें कि यूनिलीवर ब्रांड्स में डव, मार्माइट, मैग्नम, बेन एंड जेरी, कॉर्नेट्टो, हेलमैन और पर्सिल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

Steve Jobs का वो हुनर जिससे जलते थे बिल गेट्स, खुद बताया क्यों

 

4 महीने का बच्चा बना 15,00,000 शेयर का मालिक, कीमत- 240 Cr, जानें कौन

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें