वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को करीब 58,900 करोड़ रुपये तो आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का स्पेशल बजट मिला है।
Union Budget 2024 Bihar-Andhra Package: पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार 23 जुलाई को पेश किया गया। एक दिन पहले ही बिहार और आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस की डिमांड को खारिज करने वाली केंद्र सरकार ने आम बजट में दोनों राज्यों के मुखिया को पैकेज से खुश कर दिया। राज्य को स्पेशल स्टेटस तो केंद्र ने नहीं दिया लेकिन बजट में कई हजार करोड़ का अलग से बजट देने का ऐलान कर दिया। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पैकेज का ऐलान किया तो दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईए जानते हैं किसने क्या कहा...
आंध्र प्रदेश की जरूरतों को पीएम और वित्त मंत्री ने पहचाना: चंद्रबाबू
आंध्र प्रदेश को केंद्रीय आम बजट में स्पेशल पैकेज मिलने पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमारे राज्य की ज़रूरतों को पहचानने और वित्त वर्ष 24-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। केंद्र से यह सहायता आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में बहुत मददगार साबित होगी। मैं इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए आपको बधाई देता हूँ।
बिहार के विकास को मिलेगा मदद: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है। बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।
बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में क्या मिला?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को करीब 58,900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। इसमें 26,000 करोड़ रुपए के तीन एक्सप्रेस-वे पटना-पुर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा स्पर्श बनाया जाएगा। जबकि 21,400 करोड़ रुपए का 2400 मेगावाट का पावर प्लांट पीर पयंती में लगाया जाएगा। बाढ़ से निपटने के लिए 11.5 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा। गया के विष्णुपाद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हिंदू, जैन और बौद्ध लोागें के तीर्थस्थल माने जाने वाले राजगीर को ग्लोबल लेवल डेस्टिनेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा। नालंदा विश्वविद्यालय को टूरिज्म सेंटर बनाया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के लिए मोदी सरकार की बजट में 15 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि का आवंटन किया गया है। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत औद्योगिक विकास में सरकार मदद करेगी। पानी, बिजली, रेलवे, सड़क आदि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंड जारी होगा। राज्य की पोलावरम सिंचाई प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाएगा। विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हैदराबाद-बैंगलोर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बुनियादी जरूरतों पर फोकस रहेगा।
यह भी पढ़ें:
Union Budget 2024 को रिव्यू कर Experts ने गिनाई खामियां और खूबियां, Read…