केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी पूरी, निर्मला सीतारमण ने बजट टीम को परोसा हलवा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बजट टीम को हलवा खिलाकर रस्म अदायगी किया गया। बजट के पहल का पारंपरिक हलवा समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में आयोजित किया गया।

 

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में है। बजट पेश होने के पहले पारंपरिक हलवा समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में आयोजित किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बजट टीम को हलवा खिलाकर रस्म अदायगी किया गया।

देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हेडक्वार्टर के अधिकारियों के साथ एक बड़ी लोहे की कड़ाही में रखे हलवा पर से लाल कपड़ा हटाया। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने परंपरा अनुसार, हलवा निकालकर सबमें बांटा।

Latest Videos

 

 

क्या होती है हलवा सेरेमनी?

बजट पेश होने के पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। यह एक पारंपरिक आयोजन है जो बजट तैयारी की "लॉक-इन" प्रक्रिया शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाता है। इस दौरान वित्त मंत्रालय की रसोई में हलवा तैयार किया जाता है।

परंपरा निभाते हुए कड़ाही में रखे हुए हलवा को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलाया। यह हलवा उन सभी लोगों को परोसा जाता है जो सीधे तौर पर बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े होते हैं।

 

 

 

हलवा सेरेमनी के बाद मंत्रालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी

हलवा सेरेमनी के बाद अधिकारियों को वित्त मंत्रालय में तब तक रहना होता है जब तक कि वित्त मंत्री अंततः बजट पेश नहीं कर देते। दरअसल, यह आगामी बजट की गोपनीयता को बनाए रखने और संसद में पेश होने से पहले किसी भी तरह की लीक को रोकने के लिए किया जाता है। बजट प्रधानमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद ही छापा जाता है। बजट की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में प्रिंटिंग प्रेस क्षेत्र का औचक निरीक्षण भी करते हैं।

दशकों से चली आ रही हलवा सेरेमनी

'हलवा' की रस्म दशकों पुरानी है। यह भारतीय परंपरा को दर्शाती है जिसमें किसी महत्वपूर्ण काम करने के पहले मीठा खाने की परंपरा है। यह बजट तैयार करने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों को स्वीकार करने का एक संकेत भी है।

कब से शुरू होगा बजट सत्र 2024?

देश का बजट 2024 इस बार 22 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान पेश होगा। बजट सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा।

बजट पेश कर निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट 2024 को पेश कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाएंगी। वह सबसे अधिक बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी। देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ेंगी। मोरारजी ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण इस बार छठीं बार बजट पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड इकोनामिक ग्रोथ में भारत-चीन का आधा हिस्सा, बाकी में दुनिया के सारे देश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News