Union Budget 2025: क्या बजट वाले दिन शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार?

Published : Jan 31, 2025, 07:20 PM IST
Share Market

सार

बजट के दिन, शनिवार 1 फरवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा ताकि निवेशक बजट पर प्रतिक्रिया दे सकें। सामान्य दिनों की तरह सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक कारोबार होगा।

बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। हालांकि, शनिवार होने की वजह से लोग कन्फ्यूजन में हैं कि क्या इस दिन शेयर मार्केट खुला रहेगा। बता दें कि बजट वाले दिन यानी शनिवार को शेयर बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए ओपन रहेगा। भारत के दो प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज NSE और BSE की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, बजट वाले दिन इसलिए भी शेयर बाजार खोलने का फैसला किया गया है, ताकि निवेशक को बजट पर रिएक्शन दे सकें।

नॉर्मल दिनों की तरह होगा कारोबार

शनिवार 1 फरवरी को नॉर्मल दिनों की तरह शेयर बाजार में कारोबार होगा। यानी स्टॉक मार्केट सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स का कारोबार शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX में भी स्पेशल सेशन रहेगा। हालांकि, सेटलमेंट हॉलिडे के चलते T+0 सेटलमेंट सेशन नहीं होगा। बता दें कि रविवार को शेयर बाजार और MCX दोनों में अवकाश रहेगा।

Economic Survey: 2047 तक विकसित भारत बनने के लिए 8% ग्रोथ जरूरी

शनिवार के दिन पहले कब खुला शेयर मार्केट

बता दें कि बजट वाले दिन शनिवार पड़ने की वजह से शेयर बाजार खुलने का ये कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले 2015 और 2020 में भी शनिवार के दिन बजट होने से मार्केट खुला था।

शुक्रवार को 740 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स

बजट से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार 31 जनवरी को शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 740 अंक उछलकर 77500 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 258 अंक उछलकर 23500 के ऊपर क्लोज रहने में कामयाब रहा। तीन शेयर 20% के अपर सर्किट पर बंद हुए। इनमें Gulshan Polypols, Silgo Retail और Teesta Agro indu के स्टॉक शामिल हैं।

ये भी देखें  : 

Economic Survey: क्या है इकोनॉमिक सर्वे, कौन करता है तैयार; पहली बार कब हुआ पेश

Economic Survey: 7 साल में घटी बेरोजगारी, 5 साल में डबल हुआ EPFO कंट्रीब्यूशन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर