कमाई का नया हफ्ता शुरू! आज से खुल रहें 11 IPOs, जानिए कहां लगाएं पैसा

Published : Dec 22, 2025, 08:51 AM IST
Upcoming IPO

सार

IPO December 2025: 22 दिसंबर से निवेशकों के लिए प्राइमरी मार्केट में 11 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का मेनबोर्ड आईपीओ ₹250.8 करोड़ का है। SME से भी 10 आईपीओ निवेशकों को कमाई का मौका देंगे। 

Upcoming IPOs This Week: आज, 22 दिसंबर से शुरू होने वाले हफ्ते 11 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 5 कंपनियों की शेयर लिस्टिंग बाजार में होगी। इन IPOs से लगभग ₹755 करोड़ जुटाए जाएंगे। इसमें गुजरात की मिड-साइज हॉस्पिटल चेन गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी (Gujarat Kidney & Super Speciality) का मेनबोर्ड IPO ₹250.8 करोड़ का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। आइए जानते हैं कौन-सा आईपीओ, किस दिन खुलेगा...

गुजरात किडनी आईपीओ (Gujarat Kidney IPO Subscription)

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का आईपीओ सोमवार, 22 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। शेयर का प्राइस बैंड ₹108-114 है। एंकर बुक के जरिए कंपनी ने पहले ही 19 दिसंबर को ₹100 करोड़ जुटा लिए हैं। निवेशक इस IPO में 24 दिसंबर तक बोलियां लगा सकते हैं।

SME से 10 नए IPO

22 दिसंबर को खुलने वाले IPOs

दाचेपल्ली पब्लिशर्स (Dachepalli Publishers)- ₹40.4 करोड़, प्राइस बैंड ₹100-102

श्याम धानी इंडस्ट्रीज (Shyam Dhani Industries)- ₹38.5 करोड़, प्राइस बैंड ₹65-70

सुंड्रेक्स ऑयल (Sundrex Oil)- ₹32 करोड़, प्राइस बैंड ₹81-86

EPW इंडिया- ₹32 करोड़, प्राइस बैंड ₹95-97

23 दिसंबर को खुलने वाले IPOs

बाई काकाजी पॉलिमर- ₹105.2 करोड़, प्राइस बैंड ₹177-186

धारा रेल परियोजनाएं- ₹50 करोड़, पीआर बैंड ₹120-126

अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज- ₹48 करोड़, प्राइस बैंड ₹123-130

एडमैच सिस्टम्स- ₹43 करोड़, प्राइस बैंड ₹227-239

नांता टेक- ₹32 करोड़, प्राइस बैंड ₹209-220

26 दिसंबर को खुलने वाले IPO

ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर- ₹84 करोड़, प्राइस बैंड ₹164-174

फाइटोकेम रेमेडीज- ₹38.2 करोड़ का फिक्स्ड प्राइस आईपीओ 22 दिसंबर को बंद होगा।

इस हफ्ते लिस्टिंग

इस हफ्ते कुल 5 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। मेनबोर्ड में KSH इंटरनेशनल आईपीओ है, जो ₹710 करोड़ रुपए का है। 83% सब्सक्रिप्शन हो चुका है। 23 दिसंबर को BSE और NSE पर डेब्यू करेगा। SME सेगमेंट में नेप्च्यून लॉजिटेक (22 दिसंबर), ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स इंडिया (24 दिसंबर), एमएआरसी टेक्नोक्रेट्स (24 दिसंबर) और फाइटोकेम रेमेडीज भारत (26 दिसंबर) को लिस्ट होगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार और IPO में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Elon Musk: भारत के टॉप-40 अमीरों की संपत्ति से भी ज्यादा एलन मस्क की दौलत, जानें कितनी
Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!