बिजनेस डेस्क। ईपीएफओ खाता धारक अपनी बैंक डिटेल को घर बैठे ही अपने ईपीएफ खाते में अपडेट कर सकता है। इसके लिए ईपीएफ खाताधारक को ईपीएफओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। ईपीएफओ की ओर से ऑनलाइन ये सर्विस दी गई है। इससे लोगों को भी आसानी होती है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए खाताधारक के पास EPFO की ओर से जारी किया गया। UAN नंबर होना चाहिए।
ईपीएफ ने ऑनलाइन की सर्विसेज डिजिटल युग में समय के साथ ईपीएफओ दफ्तर का कामकाज भी काफी बदल गया है। ईपीएफओ की ओर से बैंक अकाउंट डीटेल के ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। ईपीएफओ अपेडेट करने के साथ UAN नंबर को भी ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं।
खाता धारक ईपीएफओ की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं और लॉगिन करें।
इसके बाद खुले पेज पर मेन्यू में Mannage ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद ड्रॉप डाउन से केवाईसी ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद डॉक्यूमेंट टाइप ऑप्शन में बैंक को सेलेक्ट करें।
मेन्यू खुलने पर उसमें अकाउंट डीटेल भरें जैसे खाता नंबर, IFSC code और भी सेव के बटन पर क्लिक करें।
सेव होने के बाद केवाईसी पेंडिंग अप्रूवल ऑप्शन में आप डिटेल देख सकेंगे।
इसके बाद अपने अधिकारी को डॉक्यूमेंट प्रूफ भी दे सकते हैं।
आपके कंपनी अधिकारी के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बाद डिजिटली अप्रूव्ड केवाईसी ऑप्शन पर देख सकते हैं। इसका मैसेज भी आपके मोबाइल पर मिलेगा।
UAN नंबर ऐसे जेनरेट करें
खाताधारक https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें।
इसके बाद 'Know your UAN'अपने यूएएन पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपना प्रदेश और ईपीएफओ दफ्तर सेलेक्ट करें।
फिर जो मेन्यू खुलेगा इसमें पीएफ नंबर, मेंबर आईडी और बाकी डीटेल जैसे मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड, पीएफ नंबर या मेंबर आईडी जो सैलरी स्लिप में दी गई है।
अंत में आपको Get Authorization Pin पर क्लिक करने होगा और आपको यूएन नंबर सामने आ जाएगा।