अनंत अंबानी ने पर्यावरण को बचाने उठाया बड़ा कदम, जानें हर साल लगाएंगे इतने लाख पौधे

वनतारा प्रोजेक्ट के तहत अनंत अंबानी ने हर साल 10 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है। बता दें कि वनतारा प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Jun 6, 2024 4:57 PM IST

Ambani Plantation: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी पशु-पक्षियों और पर्यावरण को लेकर कितने समर्पित हैं, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने हर साल 10 लाख पौधे लगाने का वादा किया है। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के मौके पर अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा की ओर से बताया गया कि उनकी संस्था हर साल 10 लाख पौधे लगाएगी। बता दें कि वनतारा प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

5 हजार पौधे लगाकर की शुरुआत

Latest Videos

वनतारा की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया है कि इस मुहिम की शुरुआत वनतारा परिसर में 5 हजार पौधे लगाकर की जा रही है। साथ ही ये भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत हर साल 10 लाख पौधे रोपे जाएंगे। ये कदम पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

वनतारा प्रोग्राम को रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी के पास 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में शुरू किया गया है। बता दें कि यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जा रहा है, ताकि वो पूरी तरह कम्फर्टेबल रह सकें। वनतारा में जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एवं एकेडमिक सेंटर खोला गया है। इसके लिए कई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूशंस को भी साथ लाया जाएगा। वनतारा प्रोग्राम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

वनतारा प्रोजेक्ट में आगे क्या?

अनंत अंबानी रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के आसपास के एरिया को 2035 तक जीरो नेट कार्बन बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं। यहां करीब 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल होगा। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की बेहतर तरीके से देखभाल करेगा। यहां हाथियों के लिए अलग से अस्पताल होगा।

ये भी देखें : 

शादी से पहले अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए किया नेक काम, जानें क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो