अनंत अंबानी ने पर्यावरण को बचाने उठाया बड़ा कदम, जानें हर साल लगाएंगे इतने लाख पौधे

Published : Jun 06, 2024, 10:27 PM IST
Anant ambani-Radhika pre-wedding celebration

सार

वनतारा प्रोजेक्ट के तहत अनंत अंबानी ने हर साल 10 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है। बता दें कि वनतारा प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Ambani Plantation: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी पशु-पक्षियों और पर्यावरण को लेकर कितने समर्पित हैं, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने हर साल 10 लाख पौधे लगाने का वादा किया है। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के मौके पर अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा की ओर से बताया गया कि उनकी संस्था हर साल 10 लाख पौधे लगाएगी। बता दें कि वनतारा प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

5 हजार पौधे लगाकर की शुरुआत

वनतारा की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया है कि इस मुहिम की शुरुआत वनतारा परिसर में 5 हजार पौधे लगाकर की जा रही है। साथ ही ये भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत हर साल 10 लाख पौधे रोपे जाएंगे। ये कदम पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

वनतारा प्रोग्राम को रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी के पास 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में शुरू किया गया है। बता दें कि यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जा रहा है, ताकि वो पूरी तरह कम्फर्टेबल रह सकें। वनतारा में जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एवं एकेडमिक सेंटर खोला गया है। इसके लिए कई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूशंस को भी साथ लाया जाएगा। वनतारा प्रोग्राम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

वनतारा प्रोजेक्ट में आगे क्या?

अनंत अंबानी रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के आसपास के एरिया को 2035 तक जीरो नेट कार्बन बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं। यहां करीब 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल होगा। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की बेहतर तरीके से देखभाल करेगा। यहां हाथियों के लिए अलग से अस्पताल होगा।

ये भी देखें : 

शादी से पहले अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए किया नेक काम, जानें क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?