गिरावट के बाद 2 दिन में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़, चंद्रबाबू नायडू से जुड़े शेयरों में तेजी

6 जून को सेंसेक्स 692 अंको की तेजी के साथ 75,074 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 201 अंक की बढ़त रही। यानी चुनाव नतीजों के बाद आई गिरावट से अब शेयर बाजार काफी हद तक उबर चुका है। 

Stock market updates: लोकसभा चुनाव के बाद धराशायी हुआ शेयर मार्केट काफी हद तक रिकवर हो चुका है। 6 जून को सेंसेक्स 692 अंको की तेजी के साथ 75,074 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 201 अंक की बढ़त रही और ये 22,821 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी 237 अंक, जबकि मिडकैप इंडेक्स में 2.24% की तेजी रही।

2 दिनों में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़ रुपए

Latest Videos

गिरावट के बाद 2 दिन में शेयर बाजार करीब 3000 प्वाइंट बढ़ चुका है, जिसके चलते निवेशकों को करीब 21 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। 4 जून को बाजार बंद होने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 394 लाख करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।

चुनाव रिजल्ट वाले दिन निवेशकों को हुआ 31 लाख करोड़ का नुकसान

बता दें कि चुनाव रिजल्ट वाले दिन निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ था। 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक की गिरावट पर बंद हुआ था। 3 जून को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवर ऑल मार्केट कैप 426 लाख करोड़ रुपए था, जो 4 जून की गिरावट के बाद घटकर 395 लाख करोड़ रुपए रह गया था।

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी से जुड़े दो शेयर में दिखी तेजी

गुरुवार 6 जून को चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी से जुड़ी दो कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी दिखी। हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा पिछले दो दिनों में 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं। 6 जून को हेरिटेज फूड्स का शेयर 10 प्रतिशत उछलकर 601 रुपए पर पहुंच गया। वहीं अमारा राजा एनर्जी के शेयर में 5.39% की तेजी रही। बता दें कि अमारा राजा के MD जय देव गल्ला पार्टी के पूर्व सांसद हैं, जबकि हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर चंद्र बाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश है।

ये भी देखें : 

नीतीश कुमार के बिछाए जाल में नहीं फंसेगी BJP, जानें क्या निकाला तोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र