Upcoming IPO: मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे 2 बड़े आईपीओ

Published : Mar 17, 2024, 08:50 PM IST
Upcoming ipo this week

सार

शेयर बाजार में 18 मार्च से नया हफ्ता शुरू हो रहा है। इसके साथ ही इस वीक 2 आईपीओ भी खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ में पैसा निवेश कर आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं। 

Upcoming IPO: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी उठापटक के बाद 18 मार्च से नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है। इस हफ्ते 2 नए आईपीओ आने वाले हैं। अगर आप भी सीधे मार्केट में पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो आईपीओ सबसे बेहतर विकल्प है। इस हफ्ते खुलने वाले नए आईपीओ में पैसा लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

1- विश्वास एग्री सीड्स (Vishwas Agri Seeds Limited IPO)

विश्वास एग्री सीड्स (Vishwas Agri Seeds IPO) का आईपीओ 21 मार्च से 26 मार्च के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस 86 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है। यानी इसका एक लॉट लेने के लिए आपको 1,37,600 रुपए का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 27 मार्च को होगा। वहीं, 28 मार्च को डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग 1 अप्रैल को NSE SME पर होगी।

क्या करती है कंपनी?

विश्वास एग्री सीड प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का काम करती है। जुलाई, 2023 में कंपनी ने गोदाम और कोल्ड स्टोरेज का काम भी शुरू किया है। बाजार से 25.80 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी अपना आईपीओ ला रही है।

2- चाथा फूड्स लिमिटेड (Chatha Foods Limited IPO)

चाथा फूड्स का आईपीओ 19 मार्च से 21 मार्च के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 53-56 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 2000 शेयर का है। यानी आपको एक लॉट के लिए 1,12,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 मार्च को होगा। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 27 मार्च को होगी।

जानें क्या करती है कंपनी?

फ्रोजन फूड प्रोसेसर कंपनी चाथा फूड्स की स्थापना 1997 में हुई। ये होटल, रेस्टोरेंट, कैफे से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों को फ्रोजन फूड सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी देशभर के 32 शहरों को कवर करने के लिए 29 डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क के जरिये काम करती है।

ये भी देखें : 

आपके पास हैं ये 6 Stocks तो इस हफ्ते कराएंगे मोटी कमाई, जानें कैसे?

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें