क्या है DigiLocker जिसका जिक्र PM Modi ने किया, डिजिटल लॉकर के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डिजीलॉकर का भी जिक्र किया। आखिर क्या है Digilocker, जानते हैं।

What is DigiLocker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी बताते हुए कहा कि हमारे लिए पूरी दुनिया ही एक परिवार है। इसके साथ ही मोदी ने कहा- भारत में हर जगह डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने डिजीलॉकर (Digital Locker) का भी जिक्र किया। आखिर क्या है, डिजिलॉकर और पीएम मोदी ने क्यों की इसकी चर्चा, आइए जानते हैं।

15 करोड़ से ज्यादा भारतीय डिजीलॉकर से जुड़ चुके

Latest Videos

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा- कोरोना के वक्त कई देशों को अपने नागरिकों को पैसे भेजने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारत में कुछ सेकंड्स में ये काम हो गया था। रियल टाइम डिजिटल भुगतान का 40% अकेले भारत में होता है। भारत में हर जगह डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है, जो लोगों की जिंदगी को आसान बना रहा है। डिजीलॉकर भी इसका एक उदाहरण है। डिजीलॉकर में लोग ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर अपनी डिग्रियां और कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। बस एक पासवर्ड से ये आपके फोन में बने रहते हैं। 15 करोड़ से ज्यादा भारतीय अब तक डिजीलॉकर से जुड़ चुके हैं।

क्या है डिजीलॉकर?

डिजी लॉकर को डिजिटल लॉकर (Digital Locker) भी कहते हैं। ये एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसमें हम सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई तरह के सरकारी प्रमाण-पत्र भी डिजिटली स्टोर किए जा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें DigiLocker ऐप?

डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। डिजी लॉकर योजना की शुरुआत डिजिटल इंडिया मिशन के तहत की गई है। इसका मकसद कागज के उपयोग को कम करके ई-डाक्यूमेंट्स को बढ़ाना है। डिजी लॉकर में रखे डॉक्यूमेंट्स को आप डैशबोर्ड पर लॉग इन करके आसानी से कभी भी अपलोड कर सकते हैं।

कैसे बनाएं Digital Locker?

स्टेप 1- सबसे पहले आप digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 - राइट हैंड साइड में आपको Sign up का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सबमिट कर अपना password डालना होगा।

स्टेप 4 - इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

स्टेप 5 - आपको OTP के अलावा फिंगरप्रिंट का भी ऑप्शन मिलेगा। दोनों में से कोई एक विकल्प चुना सकते हैं।

स्टेप 6- इसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट कर अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।

Digital Locker में कैसे अपलोड करें दस्तावेज :

स्टेप 1- सबसे पहले डिजीलॉकर में जरूरी जानकारी भरकर आप इसे लॉग-इन करें।

स्टेप 2 - लॉगिन के बाद पर्सनल अकाउंट में आपको दो सेक्शन दिखेंगे।

स्टेप 3 - पहले विकल्प में आप गवर्नमेंट एजेंसियों द्वारा इश्यू किए गए सर्टिफिकेट, उनके URL लिंक, इश्यू होने की डेट और इन्हें शेयर करने का ऑप्शन दिखेगा।

स्टेप 4- दूसरे ऑप्शन में जो सर्टिफिकेट अपलोड करने हैं उनकी डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 5 - अगर आप कोई सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो MY Certificate पर क्लिक करें। फिर अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके आप अपने सर्टिफिकेट चुन सकते हैं।

स्टेप 6 - फिर मांगी गई जानकारी भरके अपने सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

Paytm यूजर अब DigiLocker में स्टोर कर पाएंगे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और बीमा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News