क्या है PM मुद्रा लोन योजना, जिसने 8 साल में दिया 41 करोड़ लोगों को लोन; कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार ने पिछले 8 सालों में 40.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सरकार द्वारा लोगों को 23.2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें।

PM Mudra Loan Scheme: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान सरकार ने 40.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सरकार द्वारा लोगों को 23.2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें। बता दें कि इस सरकारी योजना के तहत आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

शिशु कैटेगरी में बांटे सबसे ज्यादा लोन :

Latest Videos

पीएम मुद्रा योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को तीन श्रेणियों में लोन दिया जाता है। इसमें पहली कैटेगरी शिशु है। इसके तहत 50,000 रुपए का लोन दिया जाता है। दूसरी कैटेगरी किशोर है, जिसमें 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। तीसरी कैटेगरी तरुण है, जिसमें 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। बीते 8 सालों में सबसे ज्यादा लोग 33.54 करोड़ लोगों को शिशु कैटेगरी के तहत लोन दिया गया है। इसके अलावा किशोर कैटेगरी में 5.89 करोड़ और तरुण में 81 लाख लोगों को कर्ज दिया गया है।

क्या है इस योजना का उद्देश्य :

पीएम मुद्रा योजना को 2015 में शुरू किया गया। इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के साथ ही छोटा-मोटा रोजगार करने वाले जरूरतमंद लोगों को बिना किसी गारंटी के आसानी से लोन उपल्बध कराना है। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। ये लोन पर्सनल बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा बिजनेस बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है।

लोन के लिए बताना होगा बिजनेस प्लान :

- पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अगर आप कर्ज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना बिजनेस प्लान तैयार करना होगा।

- इसमें बिजनेस प्लान के अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फ्यूचर में इनकम का एक खाका तैयार करना होगा। इसी आधार पर आपका लोन सेंक्शन होगा।

ऐसे करें अप्लाई :

- सबसे पहले संबंधित बैंक या संस्था में जाकर लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

- लोन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के साथ बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसी चीजें देनी होंगी।

- अगर बिजनेस पार्टनरशिप में खोलना चाहते हैं तो कॉन्ट्रैक्ट की डीड, टैक्स रजिस्ट्रेशन, बिजनेस लाइसेंस वगैरह देना होगा।

- इसके बाद संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान आवेदन की जांच करेगी। सभी चीजें सही पाए जाने पर लोन पास हो जाएगा। साथ ही आवेदक को एक मुद्रा कार्ड (डेबिट कार्ड) दे दिया जाएगा। इसमें वो अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकता है।

बिना गारंटी के मिलता है लोन :

बता दें कि पीएम मुद्रा योजना में बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। साथ ही कोई प्रोसेसिंग फीस, छुपे हुए चार्ज नहीं देने पड़ते। इसमें ब्याज का निर्धारण बिजनेस का नेचर और उससे जुड़े रिस्क के आधार पर किया जाता है। इसलिए इस लोन में कोई फिक्स ब्याज दर नहीं है।

ये भी देखें : 

PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार