MSME के लिए आखिर क्या है नई डिजिटल लॉकर स्कीम, जानें कैसे होगी फायदेमंद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजटों की तरह ही इस बार भी MSME सेक्टर को तोहफा दिया। MSME सेक्टर को 9000 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर के लिए नई डिजिटल लॉकर योजना भी शुरू की गई है।

Digital Locker Scheme for MSME: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजटों की तरह ही इस बार भी MSME सेक्टर को तोहफा दिया। MSME सेक्टर को 9000 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी। इससे इस सेक्टर को 2 लाख करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा कोलेटरल फ्री क्रेडिट मिल सकेगा। यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर के लिए नई डिजिटल लॉकर योजना भी शुरू की गई है। आखिर क्या है डिजिटल लॉकर, क्यों लाई गई ये स्कीम और किस तरह फायदेमंद है, आइए जानते हैं।

MSME के लिए क्यों लाई गई ये स्कीम?

Latest Videos

बजट 2023 में फिनटेक सेवाओं के विस्तार के लिए डिजिटल सर्टिफिकेशन रिपॉजिटरी, डिजिलॉकर के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। इस योजना से Know Your Customer (केवाईसी) प्रक्रिया को ज्यादा सरल बनाया जाएगा। भारत में फिनटेक सेवाओं को आधार कार्ड, पीएम जनधन योजना, वीडियो KYC और यूपीआई समेत हमारे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे द्वारा काफी सरल बनाया गया है।

क्या होगा फायदा?

फिनटेक इनोवेटिव सर्विसेज को और अधिक बढ़ाने के लिए डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों का दायरा बढ़ाया जाएगा। सरकार के इस कदम से MSME सेगमेंट कवरेज का विस्तार होगा और ऋण देने की ऑपरेटिंग कॉस्ट में कमी आएगी। इसके अलावा पैन कार्ड को सामान्य पहचान (ID कार्ड) के रूप में मान्य किया जाएगा। इससे कारोबार प्रक्रिया में आसानी होगी।

क्या है डिजिटल लॉकर (Digital Locker)

डिजिटल लॉकर को डिजी लॉकर भी कहते हैं। यह एक तरह का वर्चुअल लॉकर होता है, जिसमें सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें कई तरह के सरकारी प्रमाण-पत्र आदि भी स्टोर किए जा सकते हैं। बता दें कि DigiLocker ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है।

Old vs New Tax Regime: किसके लिए कौन सा टैक्स सिस्टम फायदेमंद, 5 सवालों में आसानी से समझें गणित

क्या है डिजिटल लॉकर स्कीम का उद्देश्य?

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत डिजी लॉकर योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य कागज के उपयोग को कम करना और ई-डाक्यूमेंट्स के चलन को बढ़ाना है। डिजी लॉकर में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन सुरक्षित रखे जा सकते हैं। डिजी लॉकर में आप अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे सभी जरूरी दस्तावेज डैशबोर्ड पर लॉग इन करके आसानी से कभी भी अपलोड कर सकते हैं।

इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं डिजीटल लॉकर :

स्टेप 1- सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 - इसके बाद राइट हैंड की तरफ Sign up का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - इसके बाद आपको मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि सबमिट कर अपना password डालना होगा।

स्टेप 4 - इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

स्टेप 5 - आपको OTP के अलावा फिंगरप्रिंट का भी विकल्प मिलेगा। दोनों में से कोई एक चुना जा सकता है।

स्टेप 6- इसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड सबमिट कर अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।

Digital Locker में ऐसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट :

स्टेप 1- सबसे पहले आपको डिजीलॉकर में लॉग इन करना होगा। यहां जरूरी जानकारी देकर आप इसे लॉग-इन कर सकते हैं।

स्टेप 2 - इसके बाद आपको यहां पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन मिलेंगे।

पहले ऑप्शन में आपको सरकारी एजेंसियों द्वारा इश्यूड सर्टिफिकेट, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तारीख और इन्हें शेयर करने का ऑप्शन दिखेगा।

स्टेप 3- वहीं, दूसरे ऑप्शन में आपको जो सर्टिफिकेट अपलोड किए हैं उनकी डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 4 - अगर आप कोई सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो MY Certificate पर क्लिक करें। इसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके आप अपने सर्टिफिकेट सिलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 5 - इसके बाद आप यहां मांगी गई पूरी जानकारी भरके अपने सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

बजट 2023 में आखिर क्या है 'महिला सम्मान बचत पत्र योजना', 2 लाख तक की बचत पर मिलेगा जबरदस्त ब्याज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM