Budget 2023 में घोषणा के बाद इतने सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन, जानें किस वजह से कीमतों में होगी कटौती

Published : Feb 01, 2023, 03:54 PM ISTUpdated : Feb 01, 2023, 04:03 PM IST
mobile phones will become cheaper

सार

संसद में दिए गए बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन के पार्ट्स जिन्हें विदेशों से आयात किया जाता है, उनपर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा रही है। इस आर्टिकल में जानें कि किस वजह से मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग डेस्क. आम बजट 2023 (Union Budget 2023) में वित्त मंत्री की घोषणा के बाद मोबाइल फोन सस्ते होने जा रहे हैं। अगर आप भी मोबाइल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए क्योंकि आने वाले दिनों में अब आपको मोबाइल फोन कम दाम में मिलने लगेंगे। इस आर्टिकल में जानें कि किस वजह से मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे और इनकी कीमतों में कितना फर्क आ सकता है।

इस वजह से सस्ते होंगे मोबाइल फोन

संसद में दिए गए बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन के पार्ट्स जिन्हें विदेशों से आयात किया जाता है, उनपर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा रही है। भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इंम्पोर्टेड पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम करने का फैसला लिया गया, जिसका सीधा असर मोबाइल की कीमतों पर भी पड़ेगा। मोबाइल पार्ट्स पर कम कस्टम ड्यूटी की वजह से मोबाइल उत्पादन की लागत कम हो जाएगी। 

Budget 2023 में घोषणा के बाद कीमतों में होगी इतनी कमी

बजट में मोबाइल पार्ट्स के अलावा लीथियम आयन बैटरी के आयात पर भी कस्टम शुल्क में कटौती की बात कही गई है, इसकी वजह से भी मोबाइल फोन की कीमत में कमी आएगी। जानकारों की मानें तो इस फैसले की वजह से मोबाइल फोन 15 प्रतिशत तक सस्ते हो सकते हैं। हालांकि, सभी मोबाइल फोन सस्ते हों ऐसा जरूरी नहीं है। 

मेक इन इंडिया को बढ़ावा

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं व टैक्स बेनेफिट की वजह से 2014-15 वित्तीय वर्ष में भारत में कुल 5.8 करोड़ मोबाइल फोन का उत्पादन हुआ, जिनकी कीमत 18 हजार 900 करोड़ थी। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में मोबाइल फोन का उत्पादन बढ़कर 31 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार करोड़ रु आंकी गई। वित्त मंत्री के मुताबिक मेक इन इंडिया को और बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। परिणाम स्वरूप अब और ज्यादा संख्या में मोबाइल कंपनियां यहां उत्पादन करेंगी और फोन काफी हद तक सस्ते भी होंगे।

यह भी पढ़ें :  Budget 2023 में जानें क्या सस्ता और क्या महंगाः मोबाइल-टीवी का दाम होगा कम, बढ़ेंगे डायमंड-सिगरेट के रेट

बजट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग