Interim Budget 2024

Associate Sponsor

LIVE NOW

Feb 02 2024, 10:08 AM IST

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, मालदीव की सहायता में 22% कमी, मिलेगा 600 करोड़ रुपए

10:08 AM (IST) Feb 02

मालदीव की सहायता हुई कम

अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में दूसरे देशों को दी जाने वाली सहायता में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। भारत ने मालदीव को दी जाने वाली सहायता 22 फीसदी कम की है। भारत मालदीव को विकास में मदद के लिए 600 करोड़ रुपए देगा। वित्त वर्ष 2023-24 में मालदीव को 770.90 करोड़ रुपए की मदद दी गई थी।

 

Read Full Story
10:32 PM (IST) Feb 01

विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने में करेगा मदद

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने केंद्रीय अंतरिम बजट पर कहा कि बजट ऐसा है जो 2047 तक पीएम मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। मैं 'गारंटी बजट' पेश करने के लिए पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहता हूं।

07:09 PM (IST) Feb 01

बजट हमारे फाइनेंस की विवेकपूर्ण और राजकोषीय शुद्धता के साथ प्लानिंग करने का एक अवसर

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा- कई सालों से मैं कहता रहा हूं कि हम बजट के इर्द-गिर्द बहुत ज्यादा नाटक रचते हैं और नीतिगत घोषणाओं की अपेक्षाओं को अवास्तविक रूप से उग्र स्तर तक बढ़ा देते हैं। बजट आवश्यक रूप से परिवर्तनकारी नीतिगत घोषणाओं का अवसर नहीं है। ये पूरे साल हो सकती हैं और होनी भी चाहिए। बजट हमारे फाइनेंस की विवेकपूर्ण और राजकोषीय शुद्धता के साथ प्लानिंग करने का एक अवसर है। हम जितना ज्यादा अपने साधनों के भीतर रहने और एक मजबूत लेकिन टिकाऊ भविष्य के लिए निवेश करने पर फोकस करेंगे, उतना ही अधिक हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स के साथ भरोसा हासिल कर पाएंगे। यही वजह है कि मैं आज के बजट से बहुत खुश हूं।

03:44 PM (IST) Feb 01

रक्षा मंत्रालय को मिला है 6.21 लाख करोड़ रुपए

अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.21 लाख करोड़ रुपए का फंड मिला है। पिछले साल 5.94 लाख करोड़ रुपए का फंड मिला था। इस तरह 4.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। रक्षा बलों को पूंजीगत बजट के तहत आधुनिकीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपए अधिक मिले हैं। 2024-25 के लिए यह आवंटन 1.72 लाख करोड़ रुपए है। पिछले साल 1.62 लाख करोड़ रुपए था।

 

02:41 PM (IST) Feb 01

जेपी नड्डा ने कहा- यह है दूरदर्शी बजट

अंतरिम बजट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह दूरदर्शी बजट है। इसने विकसित भारत की नींव रखी है। मध्यम वर्ग के लिए घोषित आवास योजना एक क्रांतिकारी कदम है। लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

 

38 More Updates

Budget News

Opinion Poll

SIP Calculator

Your Budget, Your Investments: Try our SIP Calculator for Smart Planning
Monthly Investment
Expected Annual Return
%
Investment Duration
Yr
Total Amount(Invested + Return)0
    Expected ReturnsTotal Amount invested
  • Total Amount invested
    0
  • Expected Returns
    0
  • Expected maturity amount
    0

Budget Quiz

Play Budget Quiz
See how many answers you get right!