क्या इस खूबसूरत लड़की के चलते अरेस्ट हुए टेलीग्राम CEO पावेल डुरेल, जानें कौन

Telegram के सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है। अटकलें हैं कि इसमें एक मिस्ट्री गर्ल जूली वाविलोवा का हाथ है। जूली, जो खुद को क्रिप्टो कोच बताती है, डुरोव के साथ कई जगहों पर देखी गई है।

Who is Juli Vavilova: मैसेंजिंग ऐप Telegram के सीईओ पावेल डुरोव को हाल ही में फ्रांस की पुलिस ने अरेस्ट किया है। पावेल डुरोव के खिलाफ टेलीग्राम पर क्रिमिनल एक्टिविटी फैलाने के अलावा और भी कई तरह के आरोप लगे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डुरोव के साथ एक मिस्ट्री गर्ल, उसे उनकी प्रेमिका बताया जा रहा है उसे भी अरेस्ट किया गया है। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी की वजह भी ये लड़की ही है।

आखिर कौन है मिस्ट्री गर्ल Juli Vavilova

Latest Videos

24 साल की जूली वाविलोवा खुद को दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर बताती है। जूली एक-दो नहीं बल्कि 4 भाषाएं रशियर, अंग्रेजी, अरबी और स्पेनिश बोलती और समझती है। जूली वाविलोवा टेलीग्राम के सीईओ डुरोव के साथ अलग-अलग देशों में नजर आ चुकी है।

Juli Vavilova की वजह से ही पकड़े गए टेलीग्राम सीईओ

टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी में कहीं न कहीं जूली वाविलोवा का बड़ा हाथ है। पुलिस ने जूली पर नजरें जमा रखी थीं। इस बात की अटकलें उस X पोस्ट से शुरू हुईं, जिसमें जूली एक विमान में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि जूली अपनी और पावेल की यात्रा से जुड़ी हर एक बात पोस्ट कर रही थी। इसकी वजह से एजेंसियों को पावेल की लोकेशन ट्रेस करने में आसानी हुई।

जूली वाविलोवा के Mosad एजेंट होने की भी अटकलें

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जूली वाविलोव इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद की एजेंट भी हो सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जूली वाविलोवा सर्विलांस या किसी इन्वेस्टिगेटिंग सब्जेक्ट का पार्ट हो, जिसके चलते पुलिस पावेल तक पहुंची। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जूली ने जाने-अनजाने ऐसी गलती की, जिसकी वजह से फ्रांस की पुलिस ने पावेल को अरेस्ट कर लिया। बता दें कि पावेल डुरोव को रूस का मार्क जुकरबर्ग भी कहा जाता है।

ये भी देखें : 

1 लाख के बना दिए 65 लाख, सालभर में 1500 के भाव पर पहुंचा 23 रुपए वाला शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां