कौन हैं सुरोभि दास, जिन्होंने Zomato से कमाए 135 करोड़; कंपनी में रखती हैं एक अलग अहमियत

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। ऐसे में इस कंपनी के शेयरधारकों को भी तगड़ा फायदा हुआ है। कंपनी में काम करने वाली सुरोभि दास के पास इसके 1.42 करोड़ शेयर हैं। 

Who is Surobhi Das: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। बता दें कि कंपनी ने पहली बार मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में जोमैटो को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जोमैटो कंपनी की नींव वैसे तो दीपेंद्र गोयल ने रखी थी, लेकिन इसे इस मुकाम तक पहुंचाने में कई कर्मचारियों ने अहम रोल निभाया। इन्हीं में से एक हैं सुरोभि दास।

कौन हैं सुरोभि दास?

Latest Videos

सुरोभि दास की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक,वो ज़ोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) में काम कर रही है। सुरोभि दास ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से MBA किया है। सुरोभि दास ने बेन कंसल्टिंग की नौकरी छोड़कर ज़ोमैटो ज्वॉइन किया था। बाद में उन्हें कंपनी में ग्रोथ टीम की COO के रूप में प्रमोट किया गया।

Blinkit में अहम जिम्मेदारी निभा रहीं सुरोभि दास
ब्लिंकिट में सुरोभि दास को उभरते हुए बाजारों से ग्रोथ लाने और नई-नई वैकल्पिक श्रेणियां बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि सुरोभि दास ने काम से 2 साल का लंबा ब्रेक लिया था। वह एक साल तक गोवा में रहीं। साथ ही पूरे यूरोप की यात्रा की। सुरोभि दास ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखा- ये सारा वक्त मैंने अधिक पढ़ने-लिखने और कुछ भूले-बिसरे शौक को पूरा करने में खर्च किया।

सुरोभि के पास जोमैटो के 1.42 करोड़ शेयर 
लंबे समय के लिए छुट्टी पर जाने से पहले सुरोभि दास, वह संस्थापकों की स्टाफ प्रमुख थीं। बता दें कि सुरोभि 2011 में ज़ोमैटो से जुड़ीं। आईआईएम, अहमदाबाद से एमबीए करने के पहले उन्होंने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से ग्रैजुएशन किया। उन्होंने 2001 से 2006 के बीच बी आर्क किया। 2021 में जब ज़ोमैटो शेयर मार्केट में लिस्ट हुई, तब सुरोभि के पास कंपनी के 1,42,17,400 शेयर थे, जिनकी वैल्यूएशन 135 करोड़ रुपये के आसपास है। सुरोभि दास कंपनी की उन कर्मचारियों में से एक हैं, जो करोड़पति बन चुकी हैं।

ये भी देखें : 

Concord Biotech Limited IPO: तैयार रखें पैसा, ओपन हो गया इस फॉर्मा कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा