सार

आप सीधे बाजार में इन्वेस्ट न करके आईपीओ के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं तो एक नया आईपीओ 4 अगस्त को खुल चुका है। फार्मा कंपनी कॉनकार्ड बायोटेक (Concord Biotech Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

Concord Biotech Limited IPO: अगर आप भी सीधे बाजार में इन्वेस्ट न करके आईपीओ के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं तो एक नया आईपीओ 4 अगस्त को खुल चुका है। फार्मा कंपनी कॉनकार्ड बायोटेक (Concord Biotech Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। बता दें कि इस आईपीओ को 4 से 8 अगस्त के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है।

कितना है Concord Biotech IPO का प्राइस बैंड

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के आईपीओ (Concord Biotech IPO) के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 20 शेयरों का है। यानी अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड 741 रुपए के हिसाब से एक लॉट खरीदता है तो उसे 14820 रुपए खर्च करने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट भर सकता है। यानी उसे 1,92,660 रुपए खर्च करने होंगे।

कंपनी के कर्मचारियों को 70 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट

बता दें कि Concord Biotech कंपनी के कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 70 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 20,925,652 शेयर बेच रहे हैं।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Concord Biotech Limited के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त को होगा। वहीं जिन्हें शेयर अलॉट नहीं हुए उनके खाते में रिफंड 14 अगस्त तक आ जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 17 अगस्त तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं 18 अगस्त को शेयर बाजार में इनकी लिस्टिंग होगी।

कितना है Concord Biotech का GMP?

Concord Biotech Limited का आईपीओ लॉन्च होने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। फिलहाल इसके शेयर ग्रे मार्केट में 150 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से 150 रुपए प्लस पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व

Concord Biotech Limited के आईपीओ के तहत इश्यू साइज का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए रिजर्व रखा गया है।

ये भी देखें : 

Fortune Global List: मुकेश अंबानी की Reliance इंडस्ट्रीज ने लगाई लंबी छलांग, जानें लिस्ट में कौन-कौन भारतीय कंपनियां