
Joe Biden G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) शुक्रवार 8 सितंबर को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचे। उन्हें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। हालांकि, इस दौरान जो बाइडेन का स्वागत करने एक छोटी बच्ची भी पहुंची, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आखिर कौन है ये लड़की जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्लेन से उतरते ही गले लगा लिया।
कौन है बाइडेन को रिसीव करने पहुंची ये लड़की?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये लड़की भारत में अमेरिका के राजदूत राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) की बेटी है। एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव करने खुद गार्सेटी भी मौजूद थे। जैसे ही, बाइडेन प्लेन से उतरे तो बच्ची ने उनसे कुछ कहा। इसके बाद बाइडेन ने उसे गले लगा लिया और काफी देर तक उससे बातचीत करते रहे।
बाइडेन के करीबी हैं गार्सेटी
बता दें कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेहद करीबी हैं। यही वजह है कि वो बाइडेन को रिसीव करने अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे। बता दें कि फिलहाल जो बाइडेन की पीएम मोदी के आधिकारिक निवास पर उनके साथ बातचीत चल रही है।
दिल्ली के होटल ITC मौर्या में रुके हैं बाइडेन
बता दें कि जो बाइडेन (Joe Biden) दिल्ली के 5 स्टार होटल ITC मौर्या में ठहरे हैं। उनके रहने का इंतजाम होटल की 14वीं मंजिल पर बने चाणक्य सुइट में किया गया है। इस सुइट का एक रात का किराया करीब 8 लाख रुपए है। बाइडेन के लिए होटल में खासतौर पर एक स्पेशल लिफ्ट लगाई गई है। बता दें कि इस सुइट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन भी रुक चुके हैं।
ये भी देखें :
G20: सनातन पर छिड़ी बहस के बीच ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक का बड़ा बयान- बोले मैं एक गौरवान्वित हिंदू
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News