G20: कौन है ये बच्ची जिसे बाइडेन ने प्लेन से उतरते ही लगाया गले, काफी देर तक करते रहे बात

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत करने एक बच्ची पहुंची, जिसे उन्होंने गले लगा लिया। आखिर कौन ये लड़की?

Joe Biden G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) शुक्रवार 8 सितंबर को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचे। उन्हें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। हालांकि, इस दौरान जो बाइडेन का स्वागत करने एक छोटी बच्ची भी पहुंची, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आखिर कौन है ये लड़की जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्लेन से उतरते ही गले लगा लिया।

कौन है बाइडेन को रिसीव करने पहुंची ये लड़की?

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये लड़की भारत में अमेरिका के राजदूत राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) की बेटी है। एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव करने खुद गार्सेटी भी मौजूद थे। जैसे ही, बाइडेन प्लेन से उतरे तो बच्ची ने उनसे कुछ कहा। इसके बाद बाइडेन ने उसे गले लगा लिया और काफी देर तक उससे बातचीत करते रहे।

बाइडेन के करीबी हैं गार्सेटी

बता दें कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेहद करीबी हैं। यही वजह है कि वो बाइडेन को रिसीव करने अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे। बता दें कि फिलहाल जो बाइडेन की पीएम मोदी के आधिकारिक निवास पर उनके साथ बातचीत चल रही है।

दिल्ली के होटल ITC मौर्या में रुके हैं बाइडेन

बता दें कि जो बाइडेन (Joe Biden) दिल्ली के 5 स्टार होटल ITC मौर्या में ठहरे हैं। उनके रहने का इंतजाम होटल की 14वीं मंजिल पर बने चाणक्य सुइट में किया गया है। इस सुइट का एक रात का किराया करीब 8 लाख रुपए है। बाइडेन के लिए होटल में खासतौर पर एक स्पेशल लिफ्ट लगाई गई है। बता दें कि इस सुइट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन भी रुक चुके हैं।

ये भी देखें : 

G20: सनातन पर छिड़ी बहस के बीच ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक का बड़ा बयान- बोले मैं एक गौरवान्वित हिंदू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा