सार

भारत में सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी बात कह दी है। शुक्रवार 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे सुनक ने एक इंटरव्यू के दौरान सनातन पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा- मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं। 

Rishi Sunak on Sanatan at G20 Summit: भारत में सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी बात कह दी है। शुक्रवार 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे सुनक ने एक इंटरव्यू के दौरान सनातन पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा- मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरी परवरिश हुई है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही यहां किसी मंदिर के दर्शन करूंगा।

रक्षाबंधन पर मेरी बहनों ने बांधी राखी

इंटरव्यू के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा- हाल ही में रक्षाबंधन था, जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी। मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का टाइम नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं यहां किसी मंदिर में जाकर इसकी भरपाई करूंगा। मुझे लगता है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस इंसान की मदद करती है, जो इस पर कहीं न कहीं विश्वास करता है।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर क्या बोले सुनक?

ऋषि सुनक ने भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर चल रही चर्चा को लेकर कहा- मैं और मोदी जी दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं। हमें लगता है कि दोनों देशों के बीच एक अच्छा समझौता होना जरूरी है, लेकिन व्यापार समझौते होने में थोड़ा समय लगता है। हालांकि, इस मुद्दे पर हमने काफी मेहतन की है।

खालिस्तान मुद्दे पर क्या बोले ऋषि सुनक?

खालिस्तान मुद्दे को लेकर यूके के पीएम सुनक ने कहा- हम अपने देश में किसी भी तरह का उग्रवाद या हिंसा कबूल नहीं करेंगे। हम खालिस्तान से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि ये ठीक है और हम इसे यूके में बर्दाश्त नहीं कर सकते। यूके के सुरक्षा मंत्री ने हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात की। दोनों देशों के पास खुफिया जानकारी शेयर करने के लिए साथ मिलकर काम करने वाले ग्रुप्स हैं और इसकी मदद से हम इस खालिस्तानी उग्रवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।

ये भी देखें : 

G20: भारत मंडपम के बजट में बन जाएंगी गदर 2 जैसी 36 फिल्में