जानें क्यों इस Bank से छिना चौथे सबसे बड़े बैंक होने का ताज, टारगेट प्राइस भी घटा

Published : Apr 25, 2024, 10:26 PM IST
Kotak Mahindra Bank Stock

सार

गुरुवार 25 अप्रैल को मार्केट खुलते ही कोटक महिन्द्रा बैंक का शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 1675 रुपये पर खुला। वहीं, कारोबार खत्म होते-होते ये 10.87% टूटकर 1642 रुपए पर बंद हुआ। 

Kotak Mahindra Bank Share Crash: देश के मशहूर कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 24 अप्रैल को बड़ा एक्शन लिया। रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई का असर 25 अप्रैल को शेयर बाजार खुलते ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में देखने को मिला। बाजार बंद होने पर कोटक महिन्द्रा बैंक का शेयर 10.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1642 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कोटक महिन्द्रा बैंक से देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक होने का ताज भी छिन गया।

12% तक टूटा कोटक महिन्द्रा बैंक का स्टॉक

सुबह मार्केट खुलते ही कोटक महिन्द्रा बैंक का शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 1675 रुपये पर खुला। दिन के ट्रेडिंग के दौरान एक समय ये 1602 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो इसका 52 वीक लो लेवल भी है। यानी स्टॉक में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी। हालांकि, बाद में निचले लेवल से कुछ रिकवरी देखने को मिली और आखिर में ये 200 रुपए टूटकर 1642.45 रुपए पर क्लोज हुआ।

कोटक महिन्द्रा बैंक के मार्केट कैप में भारी गिरावट

25 अप्रैल को कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर में भारी गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी नीचे आ गया। फिलहाल ये 3,26,506 करोड़ रुपए रह गया है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक ने मार्केट कैप के लिहाज से कोटक महिन्द्रा बैंक को पीछे छोड़ दिया है। एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3,48,014 करोड़ रुपये रहा।

मार्केट कैप में देश के टॉप-5 बड़े बैंक

मार्केट कैप के लिहाज से देश के टॉप-5 बड़े बैंकों की बात करें तो इसमें एचडीएफसी बैंक टॉप पर है, जिसका मार्केट कैप 1,147,703 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर ICICI Bank है, जिसका मार्केट कैप 782,305 करोड़ रुपए है। तीसरे नंबर पर SBI का नाम है, जिसका मार्केट कैप 725,303 करोड़ रुपए है। चौथे नंबर पर 3,48,014 करोड़ रुपये के साथ एक्सिस बैंक और पांचवे नंबर पर 3,26,506 करोड़ रुपए के साथ कोटक महिन्द्रा बैंक का नाम है।

कोटक महिंद्रा बैंक का टारगेट प्राइस भी घटा

आरबीआई की सख्ती के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। एमके ग्लोबल ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को 1950 रुपये से घटाकर 1750 रुपये कर दिया है। हालांकि, गुरुवार को स्टॉक टारगेट प्राइस से भी नीचे चला गया है।

RBI ने Kotak Mahindra Bank पर क्यों लिया एक्शन

रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर जोड़ने के साथ ही ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर भी बैन लगा दिया है। इसका असर बैंक के बिजनेस पर पड़ना तय है। RBI का कहना है कि 2022-2023 के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर और IT टेस्टिंग में बैंक में कई खामियां पाई गई थीं। हालांकि, बैंक ने तय समय पर इन कमियों को दूर नहीं किया, जिसके चलते रिजर्व बैंक ने एक्शन लिया।

ये भी देखें :

जानें क्यों इस स्टॉक में मचा कत्लेआम, कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट