
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में हजारों करोड़ बनाने वाला एक लड़का इन दिनों खूब चर्चा में है। सबसे यंग बिलेनियर बनने और 62 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी करने के बाद अब एक और कारनामा कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं लीक से हटकर चलने वाले जीरोधा (Zerodha) को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) की। जिन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ पॉडकास्ट कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कामथ ने मार्च 2023 में 'WTF is with Nikhil Kamath' नाम से पॉडकास्ट होस्ट करने की शुरुआत की। बाद में इसका नाम बदलकर 'People By WTF' रखा। अब तक स्टार्टअप, रिटेल, ई-कॉमर्स और फिनटेक सेक्टर्स के सक्सेसफुल लोगों के साथ 26 पॉडकास्ट कर चुके हैं। उनकी उम्र महज 37 साल है और उनका नाम सबसे युवा मिलेनियर्स में आता है। आइए जानते हैं निखिल कामथ के मिलेनियर बनने की कहानी...
निखिल कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के को-फाउंडर हैं। फोर्ब्स की 2024 की वर्ल्ड बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 3.1 बिलियन डॉलर (लगभग 26 हजार करोड़) है। उनका जन्म 5 सितंबर 1986 को कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुआ था। 17 साल की उम्र में पहली जॉब करने लगे थे।
निखिल कामत को शतरंज बहुत ज्यादा पसंद था। उनकी इसमें काफी दिलचस्पी हुआ करती थी। प्रोफेशनल शतरंज के लिए 9वीं क्लास में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी। साल 2002 में अंडर-16 लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की तरफ से शामिल हुए थे।
निखिल कामथ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की थी, तब उनकी उम्र महज 17 साल ही थी। उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया था, जहां उन्हें सिर्फ 8 हजार रुपए सैलरी मिला करती थी।
खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा
8 हजार रुपए की सैलरी कामथ को पसंद नहीं आ रही थी। उन्हें अपनी लाइफ बदलनी थी। उन्होंने शेयर बाजार में एंट्री की सोची, जो उनके लिए टर्निंग पॉइंट बना। इसके लिए उनके पिता ने उन्हें पैसे दिए, जिससे उन्होंने बढ़िया रिटर्न कमाया। धीरे-धीरे ट्रेडिंग से पैसे बनने लगे तो उन्होंने अपने ऑफिस के मैनेजर को भी निवेश करने की सलाह दी। मैनेजर को जब मुनाफा हुआ तो कंपनी के सारे कलीग कामथ से ही पैसे मैनेज करवाने लगे। जब अच्छा पैसा बन गया, तब निखिल ने नौकरी छोड़ दी।
जॉब छोड़ने के बाद निखिल कामथ ने बड़े भाई नितिथ के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स की शुरुआत की और फिर साल 2010 में ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा बनाई। एक दशक से भी कम समय में उन्होंने इस कंपनी को देश की सबसे बड़ी ब्रोकेज फर्म में से एक बना दिया। आज जीरोधा का मार्केट कैप 64,800 करोड़ रुपए है।
37 साल के निखिल कामथ ने शेयर बाजार (Share Market) से जबरदस्त मुनाफा कमाया है। उनकी नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। वह 3 बार फोर्ब्स की 'सेल्फ मेड बिलेनियर' की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। फोर्ब्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है। हुरुन इंडिया ने देश के मिलेनियम के टॉप 10 सेल्फ मेड बिलेनियर की लिस्ट में कामथ ब्रदर्स को शामिल किया है। जिरोधा फाउंडर इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें
हाथ में सिर्फ 5 लाख, उम्र 40 पार...इस शख्स ने शेयर बाजार से कमाए 2200 करोड़
बाजार लाल फिर भी मालामाल, महीनेभर में ही इस शेयर ने 4 गुना किया पैसा